तुम क्या मिले जानेजां-सातवां आसमान १९९२
मेरी पसंदीदा फिल्मों में से है। इसमे अभिनय के झंडे किसी ने नहीं गाडे
लेकिन फ़िल्म का कथानक और संगीत दिल को छू लेने वाला था। इसका
एक गीत जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वो पेश है । इस गीत में स्वर
हैं लता मंगेशकर और उदित नारायण के। दूसरी पीड़ी और पांचवी पीड़ी
के गायकका युगल गीत।
मेरे हिसाब से सहगल पहली पीड़ी के गायक थे। मुकेश, लता मंगेशकर,
रफ़ी,दूसरी पीढ़ी से हैं। तीसरी पीड़ी में कृष्णा कल्ले, भूपेंद्र, दिलराज कौर
वगरह आतेहैं । गायकों की चौथी पीढ़ी में आ जाते हैं अनवर, शब्बीर कुमार,
अनुराधा पौडवाल,विपिन सचदेवा और बंदना वाजपेयी । पांचवी पीढ़ी में
आयेंगे उदित नारायण,कविता कृष्णामूर्ति, अलका याग्निक, कुमार सानू
वगैरह । अब छठी पीढ़ी के गायक आज हमारे सामने हैं-के के, सुनिधि,
सोनू निगम, शान, कैलाश खेर।
खैर, इन सब पर चर्चा फ़िर कभी........
वीडियो स्वर्गवासी हो चुका है और भूत बन के केवल यूट्यूब पर ही
दिखेगा.
गाने के बोल:
तुम क्या मिले जाने जान
प्यार ज़िन्दगी से हो गया
तुम क्या मिले जाने जान
प्यार ज़िन्दगी से हो गया
अजी इज्ज़त अफजाई का शुक्रिया शुक्रिया
इस नाचीज़ को आपने काबिल तो समझा
तुम क्या मिले जाने जान
प्यार ज़िन्दगी से हो गया
तुम क्या मिले जाने जान
प्यार ज़िन्दगी से हो गया
हम तो ये समझे थे कहानी ख़त्म हुई
नाज़ हमें था जिसपे जवानी ख़त्म हुई
हम तो ये समझे थे कहानी ख़त्म हुई
नाज़ हमें था जिसपे जवानी ख़त्म हुई
तेरा मेरा ये सामना, नए इत्तेफाक की इब्तेदा
तुम क्या मिले जाने जान
प्यार ज़िन्दगी से हो गया
सबसे अलग लाये हैं लिखवा के तकदीरें
तोड़ के हम रख देंगे रस्मों की जंजीरें
सबसे अलग लाये हैं लिखवा के तकदीरें
तोड़ के हम रख देंगे रस्मों की जंजीरें
डरने से क्या फ़ायदा, लिखें हम नया कायदा
तुम क्या मिले जाने जान
प्यार ज़िन्दगी से हो गया
अजी इज्ज़त अफजाई का शुक्रिया शुक्रिया
इस नाचीज़ को आपने काबिल तो समझा
तुम क्या मिले जाने जान
प्यार ज़िन्दगी से हो गया
तुम क्या मिले जाने जान
प्यार ज़िन्दगी से हो गया
..............................
Tum kya mile jaane-jaan-Saatwan Aasman 1992
Artists: Vivek Mushran, Pooja Bhatt
0 comments:
Post a Comment