चांदनी रात ये सनम-कैदी १९८४
आइये बी. ए. , बी. एस. सी., ऍम, ए. योग्यता धारक निर्माता निर्देशकों
के दौर में वापस चला जाये। दक्षिण भारतीय निर्माता निर्देशक शैक्षणिक
योग्यता के मामले में उत्तर भारतीय भाइयों से बहुत आगे हैं। उनको अपने
नाम के साथ योग्यता लिखने में कोई परहेज़ नहीं है। उस दौर की फिल्मों
में जीतेंद्र, कदर खान या उनके संवाद, इन्दीवर के गीत और बप्पी लहरी
का संगीत आवश्यक तत्त्व जैसे हुआ करते थे। जीतेंद्र के साथ तकरीबन
१० दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों ने काम किया। उनमें से एक हैं माधवी
अपनी समकालीनों की तरह वे भी नृत्य कला में प्रवीण हैं। प्रस्तुत गीत
में नाग-नागिन डांस जैसा मसाला आप देख पाएंगे। काफी रोमांटिक किस्म
का गीत है। रोमांस के बाकी अर्थ भी आप सोच सकते हैं इस गीत को देख
कर। खैर, ये गीत अपनी आकर्षक धुन की वजह से बहुत ज्यादा बजा था।
आशा भोंसले और किशोर कुमार इस गीत के पार्श्व गायक हैं। इन्दीवर
के गीत में भी आपको उनकी छाप कहीं ना कहीं अवश्य मिल जाएगी।
उनका शब्दों का चयन एक स्वचालित प्रक्रिया जैसा था।
गीत के बोल:
चांदनी
चांदनी रात ये सनम
नहीं प्रेमियों को जन्नत से कम
चांदनी
चांदनी रात ये सनम
नहीं प्रेमियों को जन्नत से कम
आओ जी भर के प्यार करो
कोई देखे तो देखने दो
चांदनी
चांदनी रात ये सनम
नहीं प्रेमियों को जन्नत से कम
आओ जी भर के प्यार करो
कोई देखे तो देखने दो
आ जा, आ जा, हो हो हो, आ हा हा हा
जिनमें जान है, जिनमें दिल है
उन सबके अन्दर है प्यार
जिनमें जान है, जिनमें दिल है
उन सबके अन्दर है प्यार
हम क्या तुम क्या, प्यार में डूबा
सारा ये संसार
हम क्या तुम क्या, प्यार में डूबा
सारा ये संसार
चांदनी
चांदनी रात ये सनम
नहीं प्रेमियों को जन्नत से कम
आओ जी भर के प्यार करो
कोई देखे तो देखने दो
आ जा, आ जा, हो हो हो, आ हा हा हा
तारों के फेरे करती है धरती
धरती के फेरे चंदा
तारों के फेरे करती है धरती
धरती के फेरे चंदा
तेरे मिलन की चाह में घूमे
मेरा प्राण पतंगा
तेरे मिलन की चाह में घूमे
मेरा प्राण पतंगा
चांदनी
चांदनी रात ये सनम
नहीं प्रेमियों को जन्नत से कम
आओ जी भर के प्यार करो
कोई देखे तो देखने दो
आ जा, आ जा, हो हो हो, आ हा हा हा
..........................................
Chandni raat ye sanam-Qaidi 1984
0 comments:
Post a Comment