Jul 12, 2011

आयो कहाँ से घनश्याम-बुड्ढा मिल गया १९७१

मन्ना डे की लाजवाब, बेमिसाल गायकी का एक शानदार नमूना।
सुनते रहिये बस । इसको सुनकर मैं कभी नहीं थकता । फिल्म
बुड्ढा मिल गया में इसे फिल्माया गया है प्रसिद्द चरित्र अभिनेता
ओमप्रकाश पर. फिल्म बुड्ढा मिल गया में इसे फिल्माया गया है
प्रसिद्द चरित्र अभिनेता ओमप्रकाश पर. गीत के अंत में नायिका
अर्चना की आवाज़ है. पोस्ट का ड्राफ्ट २ साल से पढ़ा हुआ था आज
सोचा इसे पोस्ट कर ही दिया जाए.







गाने के बोल:

हाँ हाँ आं, आ आ आ , रे

आयो कहाँ से घनश्याम
आयो कहाँ से घनश्याम

रैना बितायी किस धाम
रैना बितायी किस धाम
हाय राम

आयो कहाँ से घनश्याम
आयो कहाँ से घनश्याम

रात की जागी रे,
रात की जागी रे
अँखियाँ हैं तोरी
रात की जागी रे
अँखियाँ हैं तोरी
हो रही गली गली
जिया की चोरी
हो रही गली गली
जिया की चोरी
हो नहीं जाना बदनाम
हाय राम

आयो कहाँ से घनश्याम
हाय राम
आयो कहाँ से घनश्याम
आयो कहाँ से घनश्याम

सज धज तुमरी का कहूं रसिया
ध नि ध ध , ध नि ध ध, म ध प्,
म प् म, रे म गा, म ग सा नि सा नि सा
नि सा ग म ग,सा गा म प् नि गा म,
प् नि सा गा म सा नि नि प् म गा सा म प्

सज धज ठुमरी का कहूं रसिया
ऐसे लगे तेरे हाथों में बंसिया
ऐसे लगे तेरे हाथों में बंसिया
जैसे कटारी लियो थाम
जैसे कटारी लियो थाम
हाय राम

आयो कहाँ से घनश्याम
आयो कहाँ से घनश्याम
आयो कहाँ से घनश्याम
आयो कहाँ से घनश्याम


मैं न कहूं कछु
मोसे न रूठो
मैं न कहूं कछु
मोसे न रूठो
तुम ख़ुद अपने जियरा से पूछो
तुम ख़ुद अपने जियरा से पूछो
बीती कहाँ पे कल शाम

आयो कहाँ से घनश्याम
आयो कहाँ से घनश्याम
श्याम,
आयो कहाँ से घनश्याम
श्याम रे
आयो कहाँ से घनश्याम
...........................
Aayo kahan se ghanshyam-Buddha mil gaya 1971

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP