Mar 23, 2017

सी ए टी कैट कैट माने बिल्ली-दिल्ली का ठग १९५८

अंग्रेजी सिखाने वाले गीतों में शायद सबसे लोकप्रिय गीत
फिल्म दिल्ली का ठग वाला ही है. इस गीत का आविष्कार
कैसे और क्यूँ हुआ ये जाना रोचक जो सकता है.

इस गीत को क्लासिक गीत कहा जाता है और कई पढ़े
लिखे इस गीत के मुरीद हैं. पढ़े लिखों से मेरा तात्पर्य है
उन लोगों से जो गीत की व्याख्या में पूरी एक कहानी
लिख डालते हैं.  गीत मजरूह ने लिखा है और रवि ने
इसका संगीत तैयार किया है. गायक हैं किशोर और आशा.

इसमें प्रयुक्त शब्दों में बैट शब्द का इस्तेमाल नहीं किया
गया है. इसके दो मतलब होते हैं-एक तो बल्ला और दूसरा
चमगादड़



गीत के बोल:

सी ए टी कैट कैट माने बिल्ली आर ए टी रैट रैट माने चूहा
सी ए टी कैट कैट माने बिल्ली आर ए टी रैट रैट माने चूहा
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ
एम ए डी मैड मैड माने पागल बी ओ वाई बॉय बॉय माने लड़का
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
सी ए टी कैट कैट माने बिल्ली आर ए टी रैट रैट माने चूहा
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ
एम ए डी मैड मैड माने पागल बी ओ वाई बॉय बॉय माने लड़का
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ

अरी बावरी तू बन जा मेरी ज़रा सुन मैं क्या कहता हूँ
ज़रा देख इधर तुझे है खबर तू है कौन और मैं क्या हूँ
अरी बावरी तू बन जा मेरी ज़रा सुन मैं क्या कहता हूँ
ज़रा देख इधर तुझे है खबर तू है कौन और मैं क्या हूँ
जी ओ ए टी गोट गोट माने बकरी एल आई ओ एन लायन लायन माने शेर
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ
एम ए डी मैड मैड माने पागल बी ओ वाई बॉय बॉय माने लड़का
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
सी ए टी कैट कैट माने बिल्ली आर ए टी रैट रैट माने चूहा
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ

लगे ताकने कभी आपने शीशा ले के मुंह देखा भी
तुम्हीं इक नहीं जहां में हसीं न होगा कोई हम सा भी
लगे ताकने कभी आपने शीशा ले के मुंह देखा भी
तुम्हीं इक नहीं जहां में हसीं न होगा कोई हम सा भी

एन ओ एस ई नोज़ नोज़ माने नाक सी आर ओ डब्लू क्रो क्रो माने कौवा
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
सी ए टी कैट कैट माने म्याऊँ आर ए टी रैट रैट माने चूं
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ

मिला ले नज़र ओ जान-ए-जिगर तेरा क्या करेगी दुनिया
जहां से डरो ये सोचा करो हमें क्या कहेगी दुनिया
मिला ले नज़र ओ जान-ए-जिगर तेरा क्या करेगी दुनिया
जहां से डरो ये सोचा करो हमें क्या कहेगी दुनिया
बी ए डी बैड बैड माने बुरा बी यू टी बट बट माने लेकिन
अरे दिल है तेरे पंजे में तो क्या हुआ
एम ए डी मैड मैड माने पागल बी ओ वाई बॉय बॉय माने लड़का
अरे मतलब इसका तुम कहो तो क्या हुआ
…………………………………………..
C A T cat cat mane billi-Dilli ka thug 1958

Artists: Kishore Kumar, Nutan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP