Jul 28, 2017

आ जाओ नागराजा-मकसद १९८४

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर सुनते हैं १९८४ की फिल्म
मकसद से एक गीत किशोर कुमार का गाया हुआ. हमारी
संस्कृति से नाग-नागिन का पुराना सम्बन्ध है. नाग-नागिन
वाली थीम पर करीब ५० से ज्यादा फ़िल्में मौजूद हैं हिंदी
फिल्मों के खजाने में. लेटेस्ट फिल्म जो आपने देखी होगी
वो है मल्लिका शेरावत अभिनीत फिल्म हिस्स.

प्रस्तुत गीत इन्दीवर का लिखा, बप्पी लहरी द्वारा संगीतबद्ध
किया हुआ है.दो गायकों की जगह एक ही से काम चलाया
गया है दो नायकों के लिये. 😃




गीत के बोल:

आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
हज़ारों फन फुँफकारें आओ भरते हुंकारें
कंठ शंकर का छोड़ो रे
आज विष्णु को जगा दो गगन पाताल हिला दो
आज प्रलय मचा दो रे
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ

कालरूप विकराल रूप भूचाल मचाते आओ
तक्षक हो तुम रक्षक हो तुम अक्षक बन के दिखाओ
कालरूप विकराल रूप भूचाल मचाते आओ
तक्षक हो तुम रक्षक हो तुम अक्षक बन के दिखाओ
ज़हर से ज़हर मरेगा ना पापी कोई बचेगा
करेगा सो भरेगा रे
बनो तुम विष की ज्वाला हो दुर्जन का मुँह काला
सज्जन का रक्षण करो रे
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ

तुम अनाथ डोले दिग दिगन्त हर साँस में इक तूफ़ाँ है
तुम भुजंग चले मौत संग तुम जहां हो जीत वहाँ है
तुम अनाथ डोले दिग दिगन्त हर साँस में इक तूफ़ाँ है
तुम भुजंग चले मौत संग तुम जहां हो जीत वहाँ है
फ़रेबी दुष्ट दरिन्दे बढ़ा कर अपने पंजे
हमको निगलने खड़े
सत्य की जीत करा दो धरम का दीप जला दो
धरती का बोझ हटा दो
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ

हज़ारों फन फुँफकारें आओ भरते हुंकारें
कंठ शंकर का छोड़ो रे
आज विष्णु को जगा दो गगन पाताल हिला दो
आज प्रलय मचा दो रे
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
...............................................................................
Aa jao aa jao naagraja-Maqsad 1984

Artists: Rajesh Khanna, Jeetendra, jaya Prada, Sridevi

2 comments:

pushpendra dwivedi July 28, 2017 at 4:13 PM  

all moods for songs are available on this blog thanks for sharing with us

Geetsangeet August 28, 2017 at 9:29 PM  

धन्यवाद पुष्पेन्द्र जी.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP