Mar 10, 2009

इस बेवफा जहाँ में-आसमान १९५२

सी एच आत्मा का एक गीत फ़िल्म आसमान से जो सन १९५२ की
फ़िल्म है। फ़िल्म में गीत लिखे हैं प्रेम धवन ने और संगीत है
ओ पी नय्यर का। नए नए शब्द आकर्षित करते हैं। इस गीत में
भी एक ऐसा शब्द है-'अगरचे' जिसका हिन्दी अर्थ है-ये ।
ये मेरा पसंदीदा गीत है , आशा है आपको भी पसंद आयेगा।



गीत के बोल:

इस बेवफा जहाँ में वफ़ा ढूंढते रहे
इस बेवफा जहाँ में वफ़ा ढूंढते रहे
इस बेवफा जहाँ में वफ़ा ढूंढते रहे

नादान थे हम भी ये क्या ढूंढते रहे

इस बेवफा जहाँ में

हर रात का अगरचे रास्ता न था
हर रात का अगरचे रास्ता न था
हर रस्ते में तेरा पता ढूंढते रहे
हर रस्ते में तेरा पता ढूंढते रहे
नादान थे हम भी ये क्या ढूंढते रहे

इस बेवफा जहाँ में

इक दिल का दर्द था कि रहा ज़िन्दगी के साथ
इक दिल का दर्द था कि रहा ज़िन्दगी के साथ
इक दिल का चैन था कि सदा ढूंढते रहे
इक दिल का चैन था कि सदा ढूंढते रहे
नादान थे हम भी ये क्या ढूंढते रहे
..............................................................
Is bewafa jahan mein-Aasman 1952

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP