Mar 27, 2009

बरसे फुहार-थोडी सी बेवफाई १९८०

थोडी सी बेवफाई फ़िल्म के लगभग सभी गीत लोकप्रिय हुए ये गीत
थोड़ा कम सुना हुआ लेकिन कर्णप्रिय है। बोल भी बढ़िया हैं और
गायकी भी। आशा भोंसले की आवाज़ है और संगीत खय्याम का।
गाने के बीच में आपको फ़िल्म कभी कभी और आराधना के दृश्य
दिखाई दे जायेंगे। इसका विडियो उपलब्ध नहीं है यू ट्यूब पर इसलिए
इस पर दूसरी क्लिप डालकर विडियो तैयार किया गया है। जो भी
बन्धु है वो काफ़ी कल्पनाशील हैं और छाँट छाँट के क्लिप जोड़ी है
गाने में , बोलों के हिसाब से। आनंद उठायें। गाना माया अलग पर
फिल्माया गया था जिसको फ़िल्म की एडिटिंग के वक्त उड़ा दिया
गया इसलिए ये फ़िल्म में उपलब्ध नहीं है।

माया अलग विज्ञापन जगत का चर्चित नाम है।



गाने के बोल:

बरसे फुहार, बरसे फुहार
कांच की बूँदें बरसें जैसे
बरसे फुहार, बरसे फुहार
कांच की बूँदें बरसें जैसे
बरसे फुहार

तीरों के हार पहने फुहार फूले रे
तीरों के हार पहने फुहार फूले रे
रेशम के तार लेके बहार झूले रे

कोई नज़र जो आए नगर तो
कहना रे कहना

बरसे फुहार, बरसे फुहार
कांच की बूँदें बरसें जैसे
बरसे फुहार, बरसे

पाजी है पागी ठंडी हवा जी सावन की
पाजी है पागी ठंडी हवा जी सावन की
अग्नि लगा के जी गीली घटा जी सावन की

कोई नज़र जो आए नगर तो
कहना रे कहना

बरसे फुहार, बरसे फुहार
कांच की बूँदें बरसें जैसे
बरसे फुहार, बरसे फुहार

मीठा सा शोर दिले पे कुछ और आता है
मीठा सा शोर दिले पे कुछ और आता है
कहते हैं लोग सावन में मोर आता है

कोई नज़र आए तो नगर तो
कहना रे कहना

बरसे फुहार, बरसे फुहार
कांच की बूँदें बरसें जैसे
बरसे फुहार, बरसे फुहार
............................................................
Barse Phuhaar-Thodi si bewafai 1980

Artist: Maya Alagh,

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP