छुपाना भी नहीं आता -बाज़ीगर १९९३
सबसे ज्यादा फ़ायदा हुआ तो अन्नू मलिक को। उनकी गाड़ी चल
निकली। फ़िल्म के गीत बहुत बजे और जिस म्यूजिक कंपनी ने
इसका ऑडियो रिलीज़ किया होगा उसकी पौ बारह हुई होगी। मैंने
भी इसका एक कैसेट ख़रीदा था।
अनु मलिक चुप रहते हैं तो ज्यादा स्मार्ट लगते हैं। इस गीत में वे
विनोद राठौड का परिचय कराते हैं और उसके बाद गायक गाना शुरू
करता है। राठौड की गायकी उनकी केश राशि की तरह ही सम्रद्ध है।
गीत लिखा है नए ज़माने की गीतकार रानी मलिक ने।
ये गीत पंकज उधास की आवाज़ में भी उपलब्ध है जिसका फ़िल्म
में इस्तेमाल नहीं हो पाया। गीत गाने वाला कलाकार नायिका से प्रेम
करता है और उसका इज़हार नहीं कर पाया समय पर । इस गीत के
माध्यम से उसकी भावनाएं बाहर आ रही हैं जिसे सुनने की पार्टी में
किसी को फुर्सत नहीं है। वैसे भी, स्टेशन से जा चुकी ट्रेन की अनाउंसमेंट
सुनने का किसी को को शौक नहीं होता है।
गीत के बोल:
छुपाना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता,
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हथेली पर तुम्हारा नाम
लिखते हैं मिटाते हैं
तुम्ही से प्यार करते हैं
तुम्ही से ही क्यूँ छुपाते हैं
तुम्ही से ही क्यूँ छुपाते हैं
जुबां पे बात है लेकिन
सुनाना ही नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
चोरी चोरी चुपके चुपके
तुमको देखा करते हैं
हाल-ऐ-दिल सुनाने से
न जाने क्यूँ डरते हैं
न जाने क्यूँ डरते हैं
कितना पागल दिल है मेरा
मनाना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
.............................................................
Chhupana bhi nahin aata-Baazigar 1993
Artists: Siddharth(Sushant Ray), Shahrukh Khan, Kajol
0 comments:
Post a Comment