घूँघट नहीं खोलूँगी सैंया-मदर इंडिया १९५७
सुना जाने वाला गीत है। फिल्म मदर इंडिया का ये गीत एक
छेड़ छाड़ वाला गीत है जो आपको आनंदित करेगा विडियो
देखने पर।
गीत में राजेंद्र कुमार नाम के कलाकार दिखाई देते हैं। महिला
कलाकार को पहचानने में मेरी मदद कीजिये।
गीत के बोल:
घूँघट नहीं खोलूँगी सैंया तोरे आगे
उमर मोरी बाली शरम मोहे लागे
घूँघट नहीं ...
मुख पे घूँघट नैनों में रसिया
मन ही मन मुस्काऊँ
मन ही मन मुस्काऊँ
दिल की बतियाँ तू ही समझ ले
मैं कैसे बतलाऊँ
मैं कैसे बतलाऊँ
जियरा मोरा लरजे बदन मोरा काँपे
घूँघट नहीं ...
नाचे अंग-अंग मुरली की धुन पर
गाए मन मतवाला
गाए मन मतवाला
दिल पर मोरे तूने बलमवा
कैसा जादू डाला
कैसा जादू डाला
जिया को मोरे लूटा बाँसुरिया बजाई के
घूँघट नहीं ...
.........................................................................
Ghoonghat nahin kholungi-Mother India 1957
Artists: Rajendra Kumar, ????
0 comments:
Post a Comment