Jul 2, 2009

हिन्दी फिल्मों में बरसात वाले गाने २ नमक हलाल १९८२

भारतीय फ़िल्म इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली सितारों में से दो सितारे
हैं इस गाने में। १९८३ में एक फ़िल्म आई थी 'नमक हलाल' इस फ़िल्म
में अमिताभ ने बढ़िया हास्य अभिनय किया है। ये गाना बढ़िया बरसाती
गीतों में से एक माना जाता है। हाथ ठेले को जो ग्रेस प्रदान किया गया है
इस गाने में, उससे ठेला चलने वाले भाई जरूर खुश हुए होंगे। उनमे से
कुछ ने अपनी अपनी माशूकाओं को या बीवियों को उसमे बिठा के ऐसा
ही कुछ कारनामा करने की कोशिश जरूर की होगी।

अमिताभ का नृत्य देख कर हमेशा पुराने ज़माने के कलाकार 'भगवान'
की याद आ जाती है। ये गाना मानो ट्रीब्युट जैसा है भगवन दादा को।
स्मिता और अमिताभ दोनों ने एक ही प्रकार का नृत्य किया है। सहज
लगता है ये गीत और इसे जितनी बार भी देख लो मन नहीं भरता।
अदायगी इस गीत में अपने चरम पर है। ऐसे ही गीत हैं हिंदी फिल्म
सिनेमा के जो वाकई आनंद देते हैं सुनने और देखने में। सोबर गीत है
ये और इसका फिल्मांकन भी बढ़िया है। क्षमा कहूँगा लेकिन इस गीत
में स्मिता पाटिल के भाव महानायक के भावों को भी मात देते हैं।

गीत गाया है आशा भोंसले और किशोर कुमार ने। इसे आप किशोर दा
द्वारा गाये सर्वश्रेष्ठ गीतों में शामिल कर सकते हैं। मनोरंजन के मामले
में इस गीत को १०/१० नंबर मेरी तरफ से, आपका क्या ख्याल है ?

प्रमुख धारा के कलाकारों द्वारा हास्य अभिनय किये जाने से नियमित
हास्य कलाकारों की रोज़ी रोटी पर खतरा मडराना शुरू हो गया था एक
समय बोलीवुड में।

फिल्मों में से हास्य कलाकार की जरूरत ख़तम करने का श्रेय अमिताभ
को भी थोड़ा सा जाता है।  उन्होंने खुद हास्य करना शुरू कर दिया या
उनसे ऐसा करने को कहाँ गया निर्देशकों द्वारा। शायद हीरोईन की जरूरत
के साथ वो छेड़ छाड़ नहीं कर पाए क्यूंकि हिन्दी फ़िल्म की परिभाषा
बदलना पड़ जाती ।

गायक: किशोर कुमार, आशा भोसले
संगीतकार: बप्पी लहरी



गीत के बोल:

अरे अरे अरे ना, ना, ना,ना

आज रपट जाएँ तो हमें ना उठइयो
आज फिसल जाएँ तो हमें ना उठइयो
हमें जो उठइयो तो
हमें जो उठइयो तो, खुद भी रपट जइयो
हाँ खुद भी फिसल जइयो
आज रपट ,आ हा,
आज रपट जइयो तो हमें ना उठइयो

बरसात में थी कहा बात ऐसी
पहली बार बरसी बरसात ऐसी
बरसात में थी कहा बात ऐसी
पहली बार बरसी बरसात ऐसी
कैसी ये हवा चली, हा
पानी में आग लगी, हा
जाने क्या प्यास जगी रे
भीगा ये तेरा बदन, हा
जगाये मीठी चुभन, हा
नशे में झूमे ये मान रे,

कहा हूँ मैं मुझे भी ये होश नहीं, आ
आ हा ओ हो, आ हा ओ हो,
आज बहक जाएँ तो होश ना दिलइयो
आज बहक जाएँ तो होश ना दिलइयो
होश जो दिलइयो तो
होश जो दिलइयो तो, खुद भी बहक जइयो
आज रपट आ हा
आज रपट जाएँ तो हमें ना उठइयो

बादल में बिजली बार बार चमके
दिल में मेरे आज पहली बार चमके
बादल में बिजली बार बार चमके
दिल में मेरे आज पहली बार चमके

हसीना डरी डरी, हा
बाहों में सिमट गयी, हा
सीने से लिपट गयी रे
तुझे तो आया मज़ा, हा
तुझे तो सूझी हंसी, हा
मेरी तो जान फंसी रे

जाने जिगर किधर चली नज़र चुराके
आ हा ओ हो, आ हा ओ हो,
बात उलझ जाए तो आज ना सुलझइयो
बात उलझ जाए तो आज ना सुलझइयो
बात जो सुलझइयो तो
बात जो सुलझइयो तो, खुद भी उलझ जइयो
आज रपट, आ हा
आज रपट जाएँ तो हमें ना उठइयो

बादल से छम छम शराब बरसे
सांवरी घटा से शबाब बरसे
बादल से छम छम शराब बरसे
हो ,सांवरी घटा से शबाब बरसे

बूंदों की बजी पायल, हा
घटा ने छेड़ी ग़ज़ल, हा
ये रात गयी मचल रे

दिलों के राज़ खुले, हा
फिजा में रंग घुले, हा
जवां दिल खुल के मिले रे
होना था जो हुआ वही अब डरना क्या
आ हा ओ हो , आ हा ओ हो
आज डूब जाएँ तो हमें ना बचइयो
आज डूब जाएँ तो हमें ना बचइयो
हमें जो बचइयो तो
हमें जो बचइयो तो, खुद भी डूब जइयो
आज रपट, आ हा
आज रपट जाएँ तो हमें ना उठइयो
आज फिसल जाएँ तो हमें ना उठइयो,

आ हा ओ हो, आ हा ओ हो
..............................................................
Aaj rapat jayen to-Namak Halal 1982

Artists: Amitabh Bachchan, Smita Patil, Haaththela

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP