मैं तस्वीर उतारता हूँ-हीरा पन्ना
१९७३ की ही एक और फ़िल्म है हीरा पन्ना । इसमे देव आनंद,
जीनत अमान और राखी मुख्य भूमिकाओं में हैं। देव आनंद इस गाने
में अपने फोटोग्राफी के जौहर अनूठे अंदाज़ में गाकर दिखला रहे हैं।
जीनत अमान उन नायिकाओं में से हैं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी
अलग पहचान बनाई। वो पहली अदाकारा हैं जो ब्यूटी क्वीन
बनने के बाद बॉलीवुड में सफल रही। वैसे इस लिस्ट में
पहला नाम नूतन का है जिन्होंने १९५२ की मिस इंडिया प्रतियोगिता
जीती थी। नूतन ने अपनी परंपरागत भारतीय नारी की छबि को तोड़ने का
प्रयत्न नहीं किया। जीनत अमान ने अपने करियर में सभी प्रकार की
भूमिकाएं निभा लीं ।
गीतकार: आनंद बक्षी
गायक : किशोर कुमार
संगीतकार: राहुल देव बर्मन
गाने के बोल:
मैं तस्वीर उतारता हूँ,
बिखरी हुई हसीनों की
जुल्फ़ें सवारता हूँ,
फिर जुल्फ़ों के साये में
मैं रातें गुज़ारता हूँ
कोई हसीना कितनी भी मग़रूर हो,
हुस्न की दुनिया में कितनी मशहूर हो
मस्ती में चूर हो,
पास हो या दूर हो
दौड़ी चली आती है,
मैं जिसको पुकारता हूँ
मैं तस्वीर उतारता ........
चाँद की भी ना पड़ी जिनपे किरन,
मैने देखे उन हसीनों के बदन
मेरा ऐसा है चलन
जानेजां ,ओ जानेमन,
तोड़ के सारे परदे
मैं सबको निहारता हूँ
मैं तस्वीर उतारता हूँ ...
थक के साहिल पे समन्दर सो गया,
याद तेरी आ गयी, मैं खो गया
ये गया,मैं वो गया
ये मुझे, क्या हो गया
ये गया मैं वो गया
ये मुझे क्या हो गया
नाम तेरा लेता हूँ ,
मैं जिसको पुकारता हूँ
0 comments:
Post a Comment