Jul 8, 2009

मोहब्बत हो गई जिनसे-कहीं दिन कहीं रात १९६८

ओ पी नय्यर द्वारा संगीतबद्ध और आशा का गया हुआ एक सदाबहार
नगमा। हेलन के ऊपर चर्चा हम लोग आगे की पोस्ट में करते रहेंगे।
इस गाने की ख़ास बात ये है कि इस गाने में हेलन का जो गेट-अप
है उसको देख के मुझे हॉलीवुड की हीरोईन एंजेलिना जोली की याद
आती है। गाने द्वारा हेलन खलनायक को आगे जाने से रोक रही है।
खलनायक भी बॉलीवुड के महा-खलनायकों में से एक-प्राण हैं.
आपके लिए एंजेलिना जोली की तस्वीर भी पेश है एक, जो कि
एक निहायत ही खूबसूरत अदाकारा हैं हॉलीवुड की।


कभी गर एंजेलिना जोली से मुलाक़ात हुई तो हम कह सकते हैं -
आपकी छबि हम पहले हिंदी फिल्म में देख चुके हैं. किसी को हमारे
इस मुगालते पर कुछ कहना है?





गीतकार : एस. एच. बिहारी
संगीतकार: ओ पी नय्यर

गाने के बोल:

मोहब्बत हो गई जिनसे
शिकायत उनसे क्या होगी (२)

ज़बान तक बात जो आई
यकीनन वो दुआ होगी

मोहब्बत हो गई........

गिला कैसे करुँ उनसे
मैं उनकी बेवफाई का

किया करते हैं जो दावा
मोहब्बत में खुदाई का

अगर वो मुझसे रूठे हैं
तो मेरी ही ख़ता होगी

ज़बान तक......
मोहब्बत हो गई....

मोहब्बत में जिसे ऐ दिल
सजा-ऐ-मौत मिल जाए
वो मर के भी ज़माने में
कभी मरने नहीं पाये

कहाँ ऐसी अदालत है
कहाँ ऐसी सज़ा होगी

मोहब्बत हो गई जिनसे
शिकायत उनसे क्या होगी

ज़बान तक बात जो आई
यकीनन वो दुआ होगी
.................................................................
Mohabbat ho gayi jinse-kahin din kahin raat 1968

1 comments:

देसी जॉली,  July 30, 2017 at 1:12 PM  

सहमत

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP