Sep 12, 2009

चल अकेला -सम्बन्ध १९६९

कई गाने मील का पत्थर बन जाया करते हैं। ओ पी नैयर ने
मुकेश से बहुत ही कम गीत गवाए थे। जो भी कारण रहा हो,
कम गीत गवाने का, इनमे से अधिकतर श्रोताओं द्वारा पसंद
किए गए। प्रस्तुत गीत भी बेहद लोकप्रिय और प्रेरणादायक
है । जब भी कोई हताशा के भंवर में घूमना शुरू करता है तो
उसको ये एक बार अवश्य सुनना चाहिए। फ़िल्म में ये नायक
देब मुखर्जी पर फिल्माया गया है ।



गाने के बोल :

चल अकेला, चल अकेला
चल अकेला ,

तेरा मेला पीछे छूटा राही
चल अकेला

हजारों मील लंबे रास्ते तुझको बुलाते
यहाँ दुखड़े सहने के वास्ते तुझको बुलाते

है कौनसा वो इंसान जिसने दुःख न झेला

चल अकेला, चल अकेला
चल अकेला ,

तेरा मेला पीछे छूटा राही
चल अकेला

तेरा कोई साथ न दे तो, तू ख़ुद से प्रीत जोड़ ले
बिछौना धरती को करके अरे आकाश ओढ़ ले

यहाँ पूरा खेल अभी जीवन का तूने कहाँ है खेला

चल अकेला, चल अकेला
चल अकेला ,

तेरा मेला पीछे छूटा राही
चल अकेला
.............................................
Chal akela-Sambandh 1969

Artist: Deb Mukherji

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP