Oct 5, 2009

चिनालू चिनालू-चंगेज़ खान १९५७

कोरस वाले गाने मुझे हमेशा से आकर्षित करते रहे हैं।
एक बहुत कम सुना गया गाना है फ़िल्म चंगेज़ खान से -
चिनालू चिनालू । चिनालू शब्द का मतलब मुझे मालूम नहीं
है और मेरा ये अनुमान है कि चीन से आए आलू का नाम शायद
चीन-आलू रखा गया होगा। इस गीत को लता मंगेशकर और
सुधा मल्होत्रा ने आवाजें दी हैं. बीना राय इस गाने में
लता की आवाज़ पे होंठ हिलती दिखाई पड़ती हैं।
संगीत है हंसराज बहल का । ये फ़िल्म एक दूसरे गाने के लिए
प्रसिद्ध हुई थी जिसका जिक्र आगे होगा। तब तक इस शानदार दोगाने का
लुत्फ़ उठाइए। इसके बोल लिखने की हिम्मत मैं बाद में करूंगा। धन्यवाद्।



0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP