मैं क्यों न नाचूं आज-पैगाम १९५९
कभी मेले में तो कभी किसी सरकारी संस्था द्वारा।
उसमे जो संगीत इस्तेमाल किया जाता उसे सुनकर
हमेशा मुझे ये गाना जरूर याद आया, ख़ास तौर पर
इस गीत के शुरुआती संगीत को सुनके। सी रामचंद्र
की बनाई धुन पर आवाज़ दी है आशा भोंसले ने। इसको
परदे पर फिल्माया गया है वैजयंतीमाला पर। पैगाम बड़े बड़े
सितारों से सज्जित फ़िल्म है। इसके बोल आपके लिए
बाद में प्रस्तुत करूंगा फिलहाल इसको सुनकर आनंद उठायें।
0 comments:
Post a Comment