झूम ले ऐ मतवाले दिल - पिंजरे के पंछी १९६६
ने देखि हो वो है पिंजरे के पंछी । इसमे बलराज सहनी और
मीना कुमारी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस गाने में अलबत्ता
महमूद नज़र आयेंगे। पाश्चात्य प्रभाव वाला ये गाना गाया
है आशा भोंसले ने और इसकी धुन बनाई है सलिल चौधरी
ने। ये एक गुम सा और बहुत ही कम सुना हुआ गीत है। इसको
भी सुनिए।
गाने के बोल:
झूम ले, झूम ले
झूम ले ऐ मतवाले दिल
झूम ले ऐ मतवाले दिल
फ़िर से रंगीन रात आई
फ़िर से सजी महफिल
झूम ले ऐ मतवाले दिल
झूम ले ऐ मतवाले दिल
फ़िर से रंगीन रात आई
फ़िर से सजी महफिल
मुस्कुराते प्यार के नाम
आयेंगे फ़िर जाम पे जाम
फ़िर कहेगा दिल से दिल
झूम ले, झूम ले
झूम ले ऐ मतवाले दिल
झूम ले ऐ मतवाले दिल
छुपने वाले सामने आ
हमसे नज़रें तो मिला
छुपने वाले सामने आ
हमसे नज़रें तो मिला
मिलने जो आए उनसे तो मिल
झूम ले, झूम ले
झूम ले ऐ मतवाले दिल
झूम ले ऐ मतवाले दिल
फ़िर से रंगीन रात आई
फ़िर से सजी महफिल
झूम ले, झूम ले
झूम ले ऐ मतवाले दिल
0 comments:
Post a Comment