बेचारा दिल क्या करे-खुशबू 1975
मौके तो ज्यादा नहीं मिले, बहन, सहेली और अन्य सहायक भूमिकाएं
ही करती रह गयीं। आजकल तेले सीरियल और फिल्मों में माँ
की भूमिकाओं में वे नज़र आती हैं। नज़र आती रहें हम यही
कामना करेंगे। मानवीय संबंधों के ऊपर बनाये गए गुलज़ार के
कथानक से उन्ही का लिखा हुआ एक नगमा पेश है। आशा भोंसले के
शानदार गीतों में इसकी गिनती होती है। फरीदा के साथ में हैं
हेमा मालिनी और मास्टर राजू, बाल कलाकार ।
गीत के बोल:
बेचारा दिल क्या करे
अरे, बेचारा दिल क्या करे
सावन जले भादों जले
सावन जले भादों जले
दो पल की राह नहीं
हो, दो पल की राह नहीं
इक पल रुके इक पल चले
इक पल रुके इक पल चले
गाँव गाँव में, घूमे रे जोगी, रोगी चंगे करे,
मेरे ही मन का, ताप ना जाने, हाथ ना धरे
अ हा हा हा , हा आ आ
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
बेचारा दिल क्या करे
अरे, बेचारा दिल क्या करे
सावन जले भादों जले
सावन जले भादों जले
तेरे वास्ते, लाखों रास्ते, तू जहाँ भी चले,
मेरे लिये है, तेरी ही राहें, तू जो साथ रे
अ हा हा हा , हा आ आ
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
बेचारा दिल क्या करे
अरे, बेचारा दिल क्या करे
सावन जले भादों जले
सावन जले भादों जले
................................................
Bechara dil kya kare-Khushboo 1975
Artist: Farida Jalal, Hema Malini, Master Raju
0 comments:
Post a Comment