सुनो छोटी सी गुडिया की-सीमा १९५५
खजाने में बहुत से नगमे आपको इस राग पर आधारित मिल जायेंगे।
पहले एक गीत का जिक्र हम कर चुके हैं -फ़िल्म बादल का -दो दिन के
लिए मेहमान यहाँ । ये जो गीत आज पेश है वो भी लता मंगेशकर का गाया
हुआ है। ये राग सिन्धु भैरवी पर आधारित गीत है और इसमे आपको
उस्ताद अली अकबर खान के सरोद का जादू भी सुनाई देगा।
गीत हसरत जयपुरी का लिखा हुआ है और उनकी गीत लेखन में
चपलता का एक अच्छा उदाहरण है। इस गीत का मीटर आसान नहीं है ।
इसको बनाने में काफ़ी कठिनाई हुई होगी ऐसा अनुमान है। हिन्दी फ़िल्म
संगीत अपनी शुद्धता की चरम अवस्था पे था ५० के दशक में। माधुर्य और
मोतियों की लड़ी से पिरोये शब्दों पर कड़ी मेहनत की जाती थी । उसके बाद
कहीं जाके हमें ऐसा न भुलाया जा सकने वाला गीत प्राप्त होता था ।
गीत के बोल:
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
जैसे तारों की बात सुने रात सुहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की कहानी
ओ जिसकी किस्मत में गम के बिछौने थे
आंसू ही खिलौने थे
दर्द ही तकियां थीं
दुःख भरी अँखियाँ थीं
घर भी न थ कोई और दर भी न था कोई
ओ ओ ओ , और दर भी न था कोई
भरे आंचल में गम छुपाये आँखों में पानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
दिल में ये अरमान थे एक छोटा सा बंगला हो
चांदी सी धरती पर सोने का जंगला हो
दिल में ये अरमान थे एक छोटा सा बंगला हो
चांदी सी धरती पर सोने का जंगला हो
खेल हों जीवन के यहाँ मेल हों जीवन के
ओ ओ ओ और मेल हों जीवन के
गया बचपन तो आंसू भरी आई जवानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
चाँद का डोला हो और बिजली का बाजा हो
डोले में रानी हो और घोड़े पे राजा हो
प्यार के रस्ते हों और फूल बरसते हों
हो हो हो और फूल बरसते हों
बनना चाहती थी एक दिन वो तारों की रानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
उसके बाद क्या हुआ दीदी
उसके बाद
हो टूटे पल भर में सपनों के मोती भी
लुट गई ज्योति भी
रह गए अंधेरे
उजड़े हुए सवेरे
बात ये पूरी थी और फिर भी अधूरी थी
बात ये पूरी थी और फिर भी अधूरी थी
ओ ओ ओ ये फिर भी अधूरी थी
होगा अंजाम क्या ये ख़बर ख़ुद भी न जानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की लम्बी कहानी
जैसे तारों की बात सुने रात सुहानी
सुनो छोटी सी गुड़िया की कहानी
..........................................................................
Suno chhoti si gudiya ki-Seema 1955
Artist: Nutan
0 comments:
Post a Comment