दिल का करार खो गया-संघर्ष १९९९
पुराने ज़माने से लेकर आज के युग तक बहुत सी ऐसी हीरोइनें
आई। प्रमुख नाम है शर्मिला टेगोर का। पुरानी चरित्र अभिनेत्री
दुर्गा खोटे भी इस सूची में शामिल हैं। अभिनेत्री प्रिटी जिंटा ने
अपना अलग मुकाम बनाया है बॉलीवुड में। उनके अभिनय की
समय समय पर तारीफ़ होती रही है।
एक थोड़े अलग से विषय पर बनी फ़िल्म जिसमें आशुतोष राणा
ने यादगार अभिनय किया है, संघर्ष , लोगों के दिमाग पर छाप
छोड़ने में सफल रही। संगीतकार जतिन ललित के कैरिअर में
भी ये एक मील का पत्थर साबित हुई। गायक सोनू निगम को
भी इस फ़िल्म से बहुत फ़ायदा हुआ। इस गीत में उनका साथ
दिया है श्रद्धा पंडित ने।
गाने के बोल:
तेरी एक छुअन से जागा
ये कैसा अहसास
पहले तो महसूस हुई ना
मुझको ऐसी प्यास...
पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
हाय , दिल का करार खो गया
हाय , दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गयी हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया...
खोले तेरी सोनी सोनी
आँखा मस्तानियाँ
प्यार के लिए ये देंगी
लाखों कुर्बानियां
कर के एक बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गयी हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया...
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ...
तेरे लिए, तेरे लिए
मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से
दिल डरता है माहिया
तुझपे जान निसार बलिये
दिल गयी हर बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
पहली पहली बार बलिये
दिल गयी हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया
दिल का करार हो गया
है, दिल का करार खो गया...
.....................................................
Dil ka qaraar kho gaya-Sangharsh 1999
Artists: Akshay Kumar, Preity Zinta
0 comments:
Post a Comment