धड़क धड़क-बंटी और बबली २००५
आपको बिग बी , स्माल बी और बिग बी की बहू समेत ढेर सारे कलाकार
नज़र आयेंगे। ये गाना 'स्माल बी' यानि अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी
पर फिल्माया गया है।
गुलज़ार साहब ने वाकई अलग हट के बोल लिखे हैंऔर आजकल वे ऐसे
अलग हट के गीत काफ़ी लिख रहे हैं। संगीत है शंकर-एहसान- लॉय का।
शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोसा की तिकडी जमा है
इधर। लॉय मेंडोसा इनमे सबसे चर्चित हस्ती रहे हैं जिन्होंने विज्ञापन
जगत के लिए कई जिंगल्स बनाये हैं। आज ये सब स्थापित संगीतकार
हैं।
शंकर महादेवन की बतौर गायक अपनी पहचान है। उदित नारायण
और सुनिधि चौहान जैसे जाने पहचाने नामों के अलावा गायकों की लिस्ट
में एक नाम है निहिरा जोशी का ।ये शायद पहली सुपर हिट फिल्म है
'स्माल बी' की।
गाने के बोल:
छोटे-छोटे शहरों से
खाली भोर-दुपहरों से
हम तो झोला उठा के चले
बारिश कम-कम लगती है
नदिया मद्धम लगती है
हम समंदर के अंदर चले
हम चले हम चले
ओय रामचंद रे
धड़क-धड़क धड़क-धड़क धुआँ उड़ाए रे
धड़क-धड़क धड़क-धड़क सीटी बजाए रे
धड़क-धड़क धड़क-धड़क धुआँ उड़ाए रे
धड़क-धड़क धड़क-धड़क मुझे बुलाए रे
ओ हो ज़रा रस्ता तो दो
थोड़ा-सा बादल चखना है
बड़ा-बड़ा कोयले से
नाम फ़लक पे लिखना है
चाँद से होकर सड़क जाती है
उसी पे आगे जाके अपना मकान होगा
हम चले हम चले
ओय रामचंद रे
हम वो चले सर पे लिए
अंबर की ठंडी फुलकारियाँ
हम ही ज़मीं हम आसमाँ
खसमाँ नूँ खाए बाकी जहाँ
चाँद का टीका मत्थे लगाके
रात-दिन तारों में जीना-वीना ईज़ी नहीं
हो हो हो हम चले हम चले
ओय रामचंद रे
..................................................................
Dhadak dhadak-Bunty aur Babli 2005
Artists: Abhishek Bachchan, Rani Mukherji
0 comments:
Post a Comment