नजराना भेजा किसी ने प्यार का-देस परदेस १९७८
राजेश खन्ना के गाने देखिये। इसकी वजह क्या है जाने के लिए
पढ़ते रहिये ये ब्लॉग। एक अच्छा गीत फ़िल्म देस परदेस से,
जो कि एक सुपर हिट फ़िल्म थी, हम देखेंगे अब। अमित खन्ना
के बोलों को सुर में बांधा है राजेश रोशन ने और गीत गाया है
किशोर कुमार ने ।
दूरी बढ़ने से प्रेमियों में प्यार और बढ़ जाता है इसी संदेश को देता
ये गीत आज भी रेडियो पर सुनाई दे जाता है। मुझे एक मित्र ने
सलाह दी कि जब तक मैं श्वेत श्याम के ज़माने के रोते धोते
गीतों को ब्लॉग पर शामिल नहीं करूंगा तब तक पाठक नहीं
मिलेंगे। उसकी सलाह पर काफ़ी विचार करने के बाद मैंने अब
तय किया है कि कुछ ऐसे गीत आगे जरूर शामिल करूंगा ।
गाने के बोल:
नजराना भेजा किसी ने प्यार का,
है दीवाना जो बस तेरे दीदार का,
नजराना भेजा किसी ने प्यार का,
है दीवाना जो बस तेरे दीदार का,
हो नजराना...........
रहेंगे जो रूठे रूठे,
रहेंगे जो रूठे रूठे झूठे-मूठे करके नखरे
तो हम बोलेंगे नही यूँ आपसे,
अरे देखो अब न रोको टोको ना हसीं को
जो आने वाली है होंठो पर चुपचाप से
मुस्कुराना, आया है तोहफा दिलदार का,
नजराना भेजा किसी ने प्यार का,
है दीवाना जो बस तेरे दीदार का
हो नजराना
कभी-कभी,
कभी-कभी, दूरी भी जरूरी है
प्रेमियों में प्यार बढ़ने के वास्ते
अरे होते ही हैं ऊँचे-नीचे टेढ़े-मेढ़े
जाने-अनजाने देखो प्यार के रास्ते
न घबराना टल गया समां इंतज़ार का
नजराना भेजा किसी ने प्यार का,
है दीवाना जो बस तेरे दीदार का,
नजराना भेजा किसी ने प्यार का,
ह्म्म्मम्म भेजा किसी ने प्यार का
.............................................................
Nazrana bheja kisi ne pyar ka-Des Pardes 1978
Artists: Dev Anand, Indrani Mukherji, Pran
0 comments:
Post a Comment