भोली भाली लड़की-सबसे बड़ा खिलाड़ी १९९५
अक्सर एक ही कलाकार करता है। अब खिलाड़ी कौन है आप सब
जानते हैं। अक्षय कुमार जो खिलाड़ी के नाम से मशहूर हो चुके हैं
फ़िल्म उद्योग में।
पिछले गीत में हमने स्तरीय नृत्य पर आधारित पी टी एक्सरसाईज़
के बारे में जिक्र किया था। इस गीत में भारतीय और पाश्चात्य नृत्य
शैलियों का संगम है । वो शैलियाँ कौन सी है, अब ये मत पूछियेगा।
ये तय है इस गीत की रिहर्सल के साथ सभी नाचने वाले कलाकारों के
सारे जोडों की कसरत हो गई होगी। आजकल पुराने किलों और महलों
को देखने की फीस ज्यादा हो गई है। ऐसे गानों के बहने हम घर बैठे
ऐतिहासिक स्थलों की सैर कर लेते हैं।
गीत गाया है कुमार सानु और अलका याग्निक ने। धुन है राजेश रोशन
की। ये शानदार गीत गीत लिखा है देव कोहली ने.
गीत के बोल:
भोली भाली लड़की खोल तेरे दिल की
प्यार वाली खिड़की हो हो
भोली भाली लड़की खोल तेरे दिल की
प्यार वाली खिड़की हो, हो
नहीं नहीं, अभी नहीं अभी नहीं पिया
छेड़ो नहीं ऐसे मुझे, डरता है जिया
भोली भाली लड़की,ओ ओ ...
ऊपर गगन है नीचे तू है सजना
तेरा प्यार हकीक़त है या सपना
ऊपर गगन है नीचे तू है सजना
तेरा प्यार हकीक़त है या सपना
मैं प्रेमी हूँ तू दिलबर है
कर ले मुहब्बत यही तो उमर है
नहीं नहीं, अभी नहीं अभी नहीं पिया
छेड़ो नहीं ऐसे मुझे, डरता है जिया
भोली भाली लड़की ...
झिलमिल रूप तेरा चमके है ऐसे
बरखा के संग धूप खिली हो जैसे
हो, झिलमिल रूप तेरा चमके है ऐसे
बरखा के संग धूप खिली हो जैसे
मस्त पवन है तू खुशबू है
मेरे दिल में तू ही तू है
चोरी नहीं की है मैंने, प्यार तुझे किया
दिल मेरा, लिया तूने, दिल मुझे दिया
भोली भाली लड़की खोल तेरे दिल की
प्यार वाली खिड़की हो हो
नहीं नहीं, अभी नहीं अभी नहीं पिया
छेड़ो नहीं ऐसे मुझे, डरता है जिया
भोली भाली लड़की,ओ ओ ...
......................................................
Bholi bhali ladki-Sabse bada khiladi 1995
Artists: Akshay Kumar, Mamta Kulkarni
0 comments:
Post a Comment