Dec 4, 2009

बन्दा परवर थाम लो जिगर-फिर वही दिल लाया हूँ १९६३

आइये एक पुरूष गायक का गीत सुनें जिसमे जनाना कोरस है ।
फ़िल्म का शीर्षक गीत है ये। इसमे घोडा भी है , घोड़ी भी है ...
मेरा मतलब हीरो भी है हिरोइन भी, और मधुर संगीत भी ।
गीत के पहले "टकीला" की धुन भी आपको सुनाई देगी।
हिन्दी फिल्मों में कितनी आसानी से विलायती संगीत का
इस्तेमाल हो जाता है इसपर कभी कभी आश्चर्य होता है।
ये फ़िल्म का सबसे ज्यादा लोकप्रिय गीत था। स्वाभाविक है,
टपोरियों को भी ये सबसे ज्यादा पसंद आया । लड़की पटाने
के लिए इस गीत का इस्तेमाल होते मैंने काफ़ी देखा है। इस
गीत में जनता तांगे में बैठ कर बारामूला जा रही है। जब हीरो
को हिरोइन ने कोई भाव नहीं दिया तब उसने भेस बदल के
हिरोइन को चौंका दिया और एक लाजवाब गीत गाकर उसको
लाजवाब कर दिया। ऐसे दृश्य फिल्मों में काफ़ी दिखाई देते हैं।
ये एक फिल्मी फार्मूला है जो काफ़ी कामयाब है। इसको मजरूह के
लिखे सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक गीतों में से एक समझिये ।


गाने के बोल:

बन्दा परवर
बन्दा परवर थाम लो जिगर, बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपकी हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ
बन्दा परवर थाम लो जिगर, बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपकी हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ

हो हो हो हो, हा हा हा हा हा हा

जिस की तड़प से रुख पे तुम्हारे आया निखार गजब का
जिस की तड़प से रुख पे तुम्हारे आया निखार गजब का
जिसके लहू से और भी चमका रंग तुम्हारे लब का
गेसू खुले ज़ंजीर बने
और भी तुम तसवीर बने
आइना दिलदार का
नज़राना प्यार का
फिर वही दिल लाया हूँ

बन्दा परवर
बन्दा परवर थाम लो जिगर, बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपकी हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ

मेरी निगाह-ए-शौक़ से बचकर यार कहाँ जाओगे
मेरी निगाह-ए-शौक़ से बचकर यार कहाँ जाओगे
पाँव जहाँ रख दोगे अदा से, दिल को वहीं पाओगे
रहूँ जुदा ये मजाल कहाँ
जाऊँ कहीं ये ख़याल कहाँ
बंदा दिलदार का
नज़राना प्यार का
फिर वही दिल लाया हूँ

बन्दा परवर
बन्दा परवर थाम लो जिगर, बन के प्यार फिर आया हूँ
ख़िदमत में आपकी हुज़ूर, फिर वही दिल लाया हूँ
........................................................
Banda parwar thaam lo jigar-Phir wahi dil laya hoon 1963

Artists: Joy Mukherji, Asha Parekh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP