दिल क्यूँ धक् धक् करता है-बादशाह १९९९
भी एक गीत सुना जाए। थोड़ा कर्णप्रिय गीत है। गायक हैं अभिजीत और
अलका याग्निक। स्क्रीन पर हैं ट्विंकल खन्ना और शाहरुख़ खान ।
बोल समीर के हैं और धुन है अन्नू मलिक की।
गीत के बोल:
दिल क्यों धक् धक् करता है
क्यों ये तुझपे मरता है
दिल क्यों धक् धक् करता है
क्यों ये तुझपे मरता है
दिल तुझको ही चाहे बार बार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
कि अब क्या करें हम
हे हे
कैसे जियें हम
हे हे
इतना बता दे ओ मेरे यार
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
कि अब क्या करें हम
ला ला
कैसे जियें हम
ला ला
इतना बता दे ओ मेरे यार
हे हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
रख लूँ नज़र में चेहरा तेरा
दिन रात उसपे मरता रहूँ
जब तक ये सांसें चलती रहे
तुझसे मोहब्बत करता रहूँ
इतना जो चाहोगे मेरी कसम
सब कुछ लुटा दूँगी तुझपे सनम
तुमने किया है बेकरार
बेकरार बेकरार बेकरार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
कि अब क्या करें हम
आ हा
कैसे जियें हम
आ हा
इतना बता दे ओ मेरे यार
हे हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
भर के मुझे अपने आगोश में
सोजा मेरे गेसुओं के तले
तेर सिवा कुछ नज़र आए न
ऐसे लगा ले मुझको गले
तेरी वफाओं पे भरोसा करून
तुझसे कभी न धोखा करून
तूने किया है ऐतबार
ऐतबार ऐतबार ऐतबार
अरे, ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
कि अब क्या करें हम
हे हे
कैसे जियें हम
हे हे
इतना बता दे ओ मेरे यार
हे हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
0 comments:
Post a Comment