Dec 9, 2009

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े-बड़े दिल वाला १९८३

मजरूह की लेखनी की धार बरकरार है इस हलके फुल्के गीत
में भी । ये गीत फ़िल्म "बड़े दिल वाला" से है जो सन १९८३
में सिनेमा गृहों में आई और जल्दी ही उतर भी गई। इसमे कुछ
कर्णप्रिय गीत हैं जो मैं अक्सर सुना करता हूँ, ये उनमे से एक है।
ऋषि कपूर के साथ अरुणा ईरानी इस गाने में नाच रहे हैं। ऋषि
कपूर का जूते से धूल उड़ाने वाला नाच अनूठा है। देखने का आनंद
उठाने वाला विडियो है ये। इसको देखते देखते आपका ध्यान बोलों
से हट जाएगा।




गीत के बोल:

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान
कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

आवारों की क्या पूछ रहे
अपनी कहो दिलबर जान , हे

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

आवारों की क्या पूछ रहे
अपनी कहो दिलबर जान , हे

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

हम पे क्या क्या गुजरी
तुम क्या सुन पाओगे
नाज़ुक सा दिल रखते हो
रोने लग जाओगे
हम पे क्या क्या गुजरी
तुम क्या सुन पाओगे
नाज़ुक सा दिल रखते हो
रोने लग जाओगे

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

आवारों की क्या पूछ रहे
अपनी कहो दिलबर जान

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

रस्ते रुक जाते हैं
जब कांटे बोती है
जाने जान तुम क्या जानो
दुनिया क्या होती है
रस्ते रुक जाते हैं
जब कांटे बोती है
जाने जान तुम क्या जानो
दुनिया क्या होती है

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

आवारों की क्या पूछ रहे
अपनी कहो दिलबर जान

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

बंजारे किसके यार
ऐसा सब कहते हैं
हम जिसके हो जाते हैं
उसके ही रहते हैं
बंजारे किसके यार
ऐसा सब कहते हैं
हम जिसके हो जाते हैं
उसके ही रहते हैं

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

आवारों की क्या पूछ रहे
अपनी कहो दिलबर जान , हे

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

आवारों की क्या पूछ रहे
अपनी कहो दिलबर जान , हे

कहो कैसे रास्ता भूल पड़े
अच्छे तो हो दिलबर जान

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP