Jan 1, 2010

निगाहों की जादूगरी-शबनम १९६४

इस गीत का विडियो कुछ समय पहले तक मैंने देखा यू ट्यूब पर।
ये है फिल्म शबनम से लता मंगेशकर का गाया हुआ गीत जो इस
फिल्म के गीतों में से सबसे ज्यादा पसंद आने वाला गीत है। किसी
ने एक बार पूछा कि मुझे गायिकाओं की आवाजें इतनी पसंद क्यूँ हैं,
इस पर मेरा जवाब था-ये कुदरती है, मैं पुरुष हूँ, इसलिए मुझे सबसे
ज्यादा स्त्री ध्वनियाँ पसंद हैं। वैसे सभी गायक गायिकाओं के गीत मैं
सुनता हूँ , इसमें नामचीन गायकों के नाम के अलावा गुमनाम से
कलाकारों के भी नाम हैं। उषा खन्ना की बढ़िया धुनों में इसकी
गिनती करता हूँ मैं।



गीत के बोल:

निगाहों की जादूगरी
अदाओं की ये दिलबरी
यूँ ही नहीं खुदा की कसम
कोई तो है मेरा भी सनम

निगाहों की जादूगरी
आ, आ आ आ आ आ आ आ

बहके कदम हैं मेरे तो बिन पिए
अरमान हैं मेरे, के जलते दिए
बहके कदम हैं मेरे तो बिन पिए
अरमान हैं मेरे, के जलते दिए
कहती है धड़कन के आएगा वो
तडपूं मैं हमेशा जिसके लिए

आ, आ आ आ आ आ आ आ

निगाहों की जादूगरी
अदाओं की ये दिलबरी
यूँ ही नहीं खुदा की कसम
कोई तो है मेरा भी सनम

निगाहों की जादूगरी

कोई तो जहाँ में दीवाना है मेरा
किसी के तो लैब पे फ़साना है मेरा
कोई तो जहाँ में दीवाना है मेरा
किसी के तो लैब पे फ़साना है मेरा
माने ना माने ज़माने की ख़ुशी
किसी के तो दिल में ठिकाना है मेरा

आ, आ आ आ आ आ आ आ

निगाहों की जादूगरी
अदाओं की ये दिलबरी
यूँ ही नहीं खुदा की कसम
कोई तो है मेरा भी सनम

निगाहों की जादूगरी

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP