Dec 30, 2009

आईने कुछ तो बता-जादू टोना १९७७

फिरोज खान को येसुदास की आवाज़ पे होंठ हिलाते देखना
थोडा अजीब सा लगा। गाना मधुर है इसलिए ये तथ्य भी हजम
हो गया। हेमंत भोंसले की धुन पर फिल्म जादू टोना के लिए
येसुदास ने एक मधुर गीत गाया है। सा १९७७ में येसुदास के
गीत दूसरी फिल्मों में भी सुनाई दिए। रीना रॉय की शान में ये
गीत गाया जा रहा है। कुछ भी हो ये मेरे ख्याल से फिरोज खान
के लिए एक दार्शनिक प्रेमी के अंदाज़ में गाने का एकलौता
अनुभव होना चाहिए। बालकवि बैरागी ने इस गीत को लिखा है।
उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में गीत लिखे, सबसे ज्यादा चर्चित हुए
फिल्म रेशमा और शेरा के गीत।



गीत के बोल:

आईने कुछ तो बता, उनका तो हमराज़ है तू
आईने कुछ तो बता

मखमली जुल्फ बना ले वो जब आयेंगे ना
पहले उस चाँद से मुखड़े की बालाएं लेना
फिर जुबान तुझको जो मिल जाए तो सरगोशी में
हुस्न को और निखारने की दुआएं देना

उनकी तन्हाई में इस इश्क की आवाज़ है तू
आईने कुछ तो बता, उनका तो हमराज़ है तू
आईने कुछ तो बता

कभी घबराये हुए भी तो वो आते होंगे
दिल की धड़कन को रुखसार पे पाते होंगे
काँपता जिस्म संभाले ना संभालता होगा
अपनी आँखों से भी वो आंख चुराते होंगे

इतना गुमसुम है की खुद उनका एक अंदाज़ है तू
आईने कुछ तो बता, उनका तो हमराज़ है तू
आईने कुछ तो बता, उनका तो हमराज़ है तू
आईने कुछ तो बता

रंग ए रुख क्या कभी कुछ और निखर जाता है
पलकें झुकती है तो क्या रूप संवर जाता है
क्यूँ ये खोये से वो जब कुछ सोच के हँसते हैं
क्या कोई नाम भी होंठों पे उभर जाता है

उनके जज्बात की थहमी हुई आवाज़ है तू
आईने कुछ तो बता, उनका तो हमराज़ है तू
आईने कुछ तो बता, उनका तो हमराज़ है तू
आईने कुछ तो बता

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP