बाज़ीगर ओ बाज़ीगर -बाज़ीगर १९९३
काजोल की पहली सुपर हिट फ़िल्म। इसके बाद शाहरुख़ खान और
काजोल की जोड़ी ने कई सफल फ़िल्में दीं। नवाब आरजू के बोलों
को सुरों में बांधा है अन्नू मलिक ने। ये एक हिट गीत है और
फ़िल्म के प्रोमो से बजना शुरू हुआ तो काफ़ी लंबे समय तक
निरंतर सुनाई दिया. शाहरुख़ खान का किरदार इस गीत में
अंग्रेज़ी फ़िल्म 'मास्क ऑफ़ ज़ोर्रो' से प्रेरित दिखता है। ये बात
अलग है न तो शाहरुख़ अंटोनियो बान्देरास जैसे दिख रहे हैं और
न ही काजोल कैथरीन ज़ेटा जोंस जैसी। इस फ़िल्म में शाहरुख़ ने
एंटी-हीरो की भूमिका निभाई थी जिसे हम हिन्दी में नकारात्मक
भूमिका कहते हैं। उनकी कुछ और फ़िल्में आई इसके बाद
नकारात्मक भूमिका वाली जो सफल भी रहीं। कहते हैं सफलता के
लिए कुछ रिस्क तो उठाना ही पढता है, शाहरुख़ ने भी ऐसे रिस्क
उठाये और वे आज सबसे सफल कलाकारों में गिने जाते हैं।
गीत के बोल:
ओ मेरा दिल था अकेला, तूने खेल ऐसा खेला
तेरी याद में जागूं रात भर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर,
तू है बड़ा जादूगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
दिलवालों का मैं दिलबर
ओ, दिल ले के दिल दिया है, सौदा प्यार का किया है
दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर
चुपके से आंखों के रस्ते, तू मेरे दिल में समाया
चाहत का जादू जगा के, मुझको दीवाना बनाया
पहली नज़र में बनी है तू, मेरे सपनों की रानी
याद रखेगी ये दुनिया, अपनी वफ़ा की कहानी
ओ मेरा चैन चुरा के मेरी नींदें उड़ा के
खो न जाना किसी मोड़ पर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर
धक् धक् धड़कता है ये दिल
बोलो न क्या कह रहा है
पास आओ बता दूँ
न बाबा डर लग रहा है
मुझको ग़लत न समझना
मैं नहीं बादल आवारा
दिल की दीवारों पे मैंने
नाम लिखा है तुम्हारा
ओ तेरे प्यार पे कुर्बान
मेरा दिल मेरी जान
तुझे लग जाए मेरी उमर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर
तू है बड़ा जादूगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
दिलवालों का मैं दिलबर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
..............................
Baazigar o baazigar-Baazigar 1993
0 comments:
Post a Comment