Jan 25, 2010

यारा ओ यारा -राम तेरी गंगा मैली १९८५

रवीन्द्र जैन ने वाकई इस फिल्म के संगीत पर ज्यादा मेहनत की थी,
यूँ कहिये राज कपूर ने करवाई थी। ये गीत भी बहुत बजा था। लता और
सुरेश वाडकर के गाये इस युगल गीत को शायद आपने कई दिन से नहीं
सुना होगा । वादियों के सौंदर्य के साथ साथ आज इसको देख भी लीजिये
एक बार। वीडियो में से एक अंतरा गायब है। ऐसा आपको कई वीडियो में
मिलेगा कि एक अंतरा गायब, कहीं दो अंतरे गायब।



गीत के बोल:

यारा ओ यारा
तुझसे मिला मुझे जीने का इशारा
तूने मेरी सहमी सी हस्ती को उभरा
सुन मेरी जान तुझपे कुर्बान
मेरी हर सांस पर है तेरा एहसान
कैसे जायेगा उतरा

साहेबा हो हो ओ ओ, हो हो ओ ओ साहेबा
तुझसा नहीं कोई दुनिया में प्यारा
तू ही मेरी मंजिल तू ही सहारा
दिल के मेहमान कहा मेरा मान
तेरे चले जाने से जाने लगी जान
जल्दी आना तू दोबारा
साहेबा

पहन लिया मैंने तेरे प्यार का गहना
पहन लिया मैंने तेरे प्यार का गहना
मुश्किल है अब तेरे बिन रहना
नैनों से कह दे दिन रात ना बहना
नैनों से कह दे दिन रात ना बहना
प्रीत में पड़ता है बिरहा भी सहना
साहेबा हो हो ओ ओ, हो हो ओ ओ साहेबा
कल क्या होगा कुछ ना बचाया
सौंप दिया मैंने रूप ये कुंवारा
दिल के मेहमान कहा मेरे मान
तेरे चले जाने से जाने लगी जान
जल्दी आना तू दोबारा

लगे रहे पहरे टूटी ना जंजीरें
लगे रहे पहरे टूटी ना जंजीरें
कर कर हारा मैं तो सब तदबीरें
ना जाने चाहत की कैसी है तकदीरें
ना जाने चाहत की कैसी है तकदीरें
बिछड़ती आई सदा रांझों से हीरें

यारा ओ यारा
मैं सागर तू नदिया की धरा
हो के रहेगा मिलन हमारा
सुन मेरी जान तुझपे कुर्बान
मेरी हर सांस पे है तेरा एहसान
कैसे जाएगा उतारा
साहेबा हो ओ ओ ओ साहेबा
तुझसा नहीं कोई दुनिया में प्यारा
तू ही मेरी मंजिल तू ही सहारा
दिल के मेहमान कहा मेरा मान
तेरे चले जाने से जाने लगी जान
जल्दी आना तू दोबारा
साहेबा
यारा
साहेबा
यारा
साहेबा
.................................
Yaara o yaara-Ram teri Ganga maili 1985

Artists: Rajeev Kapoor, Mandakini

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP