Jan 25, 2010

राम करे ऐसा हो जाए-मिलन १९६७

मिलन फिल्म का सबसे सुरीला गीत यही है। मैंने यहाँ लोकप्रिय
शब्द का प्रयोग नहीं किया। इसका फिल्मांकन भी बहुत बढ़िया है।
एक लोरीनुमा गीत जो परदे पर सुनील दत्त गा रहे हैं नूतन के लिए।
गायक हैं मुकेश और इस गीत के संगीतकार हैं लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल।



गीत के बोल:

राम करे ऐसा हो जाये
मेरी निंदिया तोहे मिल जाये
मैं जागूं तू सो जाये

गुज़र जाएँ सुख से तेरी
दुःख भरी रतियाँ
बदल दूं मैं तोसे अँखियाँ
गुज़र जाएँ सुख से तेरी
दुःख भरी रतियाँ
बदल दूं में तोसे अँखियाँ
बस में अगर हो यह बतियाँ
मांगूं दुआएं हाथ उठाये
मेरी निंदिया तोहे मिल जाये
मैं जागूं तू सो जाये
मैं जागूं तू सो जाये, हो ओ

तू ही नहीं मैं ही नहीं
सारा ज़माना
दर्द का है एक फ़साना
तू ही नहीं मैं ही नहीं
सारा ज़माना
दर्द का है एक फ़साना
आदमी हो जाए दीवाना
याद करे गर भूल न जाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूं तू सो जाये
मैं जागूं तू सो जाये, हो ओ

स्वप्ना चला आये कोई
चोरी चोरी
मस्त पवन गाये लोरी
स्वप्न चला आये कोई
चोरी चोरी
मस्त पवन गाये लोरी
चन्द्र किरण बन के डोरी
तेरे मन को झूला झुलाये
मेरी निंदिया तोहे मिल जाये
मैं जागूं तू सो जाये
मैं जागूं तू सो जाये, हो ओ

राम करे ऐसा हो जाये
मेरी निंदिया तोहे मिल जाये
मैं जागूं तू सो जाये
मैं जागूं
मैं जागूं

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP