भैया फूल मैं डाली -बदनाम १९७५
होते हैं मसलन बाप की भूमिका के लिए-नजीर हुसैन, माँ की भूमिका
के लिए निरूपा रॉय, सास की भूमिका के लिए शशिकला, बहिन की
भूमिका के लिए फरीदा जलाल, नाज़िमा वगैरह...... ।
नाज़िमा ने कई फिल्मों में बहिन की भूमिका निभाई। १-२ राखी वाले
गीत उनके हिस्से में आये। फिल्म अनजाना का राखी-गीत उनका सबसे
चर्चित गीत है। उस गीत में वो रोते हुए गीत गा रही हैं। प्रस्तुत गीत में
वो खुश हो के गा रही हैं। गीत ये भी मधुर गीत है मगर फिल्म फ्लॉप
होने की वजह से इसको प्रसिद्धि नहीं मिली।
असद भोपाली के लिखे हुए और आशा भोंसले के गाये गीत को संगीतबद्ध
किया है गणेश ने। इस गीत में एक शब्द आया है -हरियाली। जिस भी
हिंदी गीत में ये शब्द आता है उसको हम पर्यावरण प्रेमी गीत का दर्ज़ा
दे देते हैं।
गीत में आपको २ किलोग्राम वजन वाला अमूल स्प्रे का डब्बा रखा
दिखाई देगा। बच्चे की तस्वीर वाला ये डिब्बा ७० और ८० के दशक में
बहुत देखा जाता था। ये उस ज़माने का सबसे ज्यादा बिकने वाला बेबी
फ़ूड था । हीरो ने अपना चेहरा एक चम्पू जैसा बना रखा है -भाव हीन
सा। उम्मीद है उसके हिस्से के पारिश्रमिक की थोड़ी सी रकम नायिका
को ज़रूर
दे दी गयी होगी।
गीत के बोल:
भैया फूल मैं फूलों की डाली
जैसे कलियों के मुखड़े पे लाली
भैया फूल मैं फूलों की डाली
जैसे कलियों के मुखड़े पे लाली
मेरा सपना तू, हा आ
मेरा सपना तू, मेरा अपना तू
तू है तो है हरियाली
भैया फूल मैं डाली
भैया फूल मैं फूलों की डाली
जैसे कलियों के मुखड़े पे लाली
माथे पे तेरे चन्दन टीका
आ जा, आज लगा दूं
माथे पे तेरे चन्दन टीका
आ जा, आज लगा दूं
एक तेरे कारण मैं दुनिया की
हर दौलत ठुकरा दूं
तुझ बिन जीवन है खाली
भैया फूल मैं डाली
भैया फूल में फूलों की डाली
जैसे कलियों के मुखड़े पे लाली
बजने दो अब तो मन की वीणा
बजने दो शहनाई
बजने दो अब तो मन की वीणा
बजने दो शहनाई
आया है कितने बरसों में
अब बहना के घर भाई
हूँ ना मैं किस्मत वाली
भैया फूल मैं डाली
भैया फूल में फूलों की डाली
जैसे कलियों के मुखड़े पे लाली
जग से ना टूटेगा ये नाता
कितनी भी हो दूरी
जग से ना टूटेगा ये नाता
कितनी भी हो दूरी
मिलने से हमको क्या रोकेगी
अब कोई मजबूरी
ढल गयी वो रैना काली
भैया फूल मैं डाली
भैया फूल में फूलों की डाली
जैसे कलियों के मुखड़े पे लाली
मेरा सपना तू, हा आ
मेरा सपना तू, मेरा अपना तू
तू है तो है हरियाली
भैया फूल मैं डाली
भैया फूल मैं फूलों की डाली
जैसे कलियों के मुखड़े पे लाली
...........................................................
Bhaiya phool main daali-Badnaam 1975
Artists: Nazima,
2 comments:
रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनायें
मेरी ओर से भी
Post a Comment