Jan 23, 2010

ऐसी हसीन चांदनी-दर्द १९८१

खय्याम के संगीत से सजी फिल्म "दर्द" में कई मधुर गीत हैं।
किशोर कुमार के गाये सबसे रोमांटिक गीतों में से एक है ये गीत।
राजेश खन्ना और पूनम ढिल्लों पर ये गीत फिल्माया गया है।
नक्श लायलपुरी ने इस गीत को लिखा है। गीत एकदम सटीक है
पूनम ढिल्लों की सुन्दरता पर।



गीत के बोल:

ऐसी हसीन चांदनी पहले कभी ना थी
ऐसी हसीन चांदनी पहले कभी ना थी
शामिल है इसमें आपके
शामिल है इसमें आपके चेहरे का नूर भी

ऐसी हसीन चांदनी पहले कभी ना थी

जुल्फों हैं या घटाओं की परछाईयाँ सी हैं
जुल्फों हैं या घटाओं की परछाईयाँ सी हैं
आँखों में नील से गहरी गहराइयाँ सी हैं
लब हैं कली गुलाब की रुखसार चम्पई
लब हैं कली गुलाब की रुखसार चम्पई

ऐसी हसीन चांदनी पहले कभी ना थी

कीजे मेरा ख्याल अजी कुछ तो सोचिये
कीजे मेरा ख्याल अजी कुछ तो सोचिये
अपनी निगाह अपने तबस्सुम को रोकिये
हद से गुज़रती जाए है दीवानगी मेरी
हद से गुज़रती जाए है दीवानगी मेरी

ऐसी हसीन चांदनी पहले कभी ना थी

तन्हाइयों का प्यार से दामन सजाइए
तन्हाइयों का प्यार से दामन सजाइए
तड़पा लिया सता लिया अब आ भी जाइये
कबसे हैं इंतज़ार में बाहें खुली हुई
कबसे हैं इंतज़ार में
कबसे हैं इंतज़ार में बाहें खुली हुई

ऐसी हसीन चांदनी पहले कभी ना थी
शामिल है इसमें आपके चेहरे का नूर भी
ऐसी हसीन चांदनी पहले कभी ना थी
......................................................................
As haseen chandni-Dard 1981

Artists: Rajesh Khanna, Poonam Dhillon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP