Jan 18, 2010

रूप सुहाना लगता है-जेंटलमेन १९९४

कुछ गीत ऐसे होते हैं जो फिल्म के आने से पहले ही लोकप्रिय हो
जाया करते हैं। उसके अलावा ये गीत आपको फिल्म की रिलीज़
के आसपास आपको गली कूचे से लेकर ढाबे, होटल, पार्टियों में
सब जगह बजते सुनाई देते हैं। फिल्म जेंटलमेन १९९४ में भी ऐसा
ही एक गीत है जिसकी धुन अन्नू मलिक ने दक्षिण भारतीय अंदाज़
में बनाई है। नृत्य भी कुछ कुछ दक्षिण की फिल्मों से प्रेरित है। तमिल
में बनी फिल्म जेंटलमेन(1993) में ए आर रहमान का संगीत था और
ये उनकी ही मूल धुन है। अब इस सांगीतिक आदान प्रदान के ऊपर कोई
अधिकारिक प्रकाश नहीं डाला गया है। हो सकता है फिल्म के निर्माता
निर्देशक की वजह से ऐसा हुआ हो । दोनों गीत प्रस्तुत हैं आपके लिए।

कुछ भी हो, आपने पहले भी पढ़ा होगा इस ब्लॉग पर, मूल धुन अगर बढ़िया
हो तो वो बिना लोकप्रिय हुए नहीं रहती है। आप चाहे उसपर कितने ही गीत
बना लें वो अपना जादुई असर अवश्य दिखाती है।



गीत का तमिल भाई जो अर्जुन और मधु पर फिल्माया गया है, इधर है:

Ottagathai Kattiko - Gentleman


हिंदी गीत के बोल:

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

तू भी क्या चीज़ है
हर दिल अज़ीज़ है
दिल चाहे देखे तुझे हम हर दम
तू भी क्या चीज़ है
हर दिल अज़ीज़ है
दिल चाहे देखे तुझे हम हर दम

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

मैं दीवाना आवारा पागल
गलियों मैं फिरता हूँ
मैं मारा मारा

हो, मैं दीवाना आवारा पागल
गलियों मैं फिरता हूँ
मैं मारा मारा
महलों की तू रहने वाली
कैसे बनूँगा तेरा सहारा
फिर भी ना जाने
दिल क्यूँ ना माने
हर दिन हर पल तुझको पुकारे

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम
are,रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

हो, तू भी क्या चीज़ है
हर दिल अज़ीज़ है
दिल चाहे देखे तुझे हम हर दम

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम
हाय, रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम


हो ओ ओ आं आं ...........
महलों की क्या है मुझको ज़रुरत
मैं तो तेरे दिल मैं रहूंगी
फूलों पे संग संग सब चलते हैं
काँटों मैं तेरे संग चलूंगी
होने लगा तू साँसों मैं शामिल
जीना है बस मुझे तेरे सहारे

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

हो, तू भी क्या चीज़ है
हर दिल अज़ीज़ है
दिल चाहे देखे तुझे हम हर दम

तू भी क्या चीज़ है
हर दिल अज़ीज़ है
दिल चाहे देखे तुझे हम हर दम

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

रूप सुहाना लगता है
चाँद पुराना लगता है
तेरे आगे ओ जानम

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP