Feb 6, 2010

ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती -अन्नदाता १९७१

ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती तू आ जा। इस गीत के शब्द जो
स्पष्ट सुनाई देते थे-चम्पावती तू आ जा। इसके अलावा क्या गाया
जा रहा है ये बहुत बाद में समझ आया। एक संगीत प्रेमी के घर
अक्सर एच एम् वी के रिकॉर्ड प्लेयर पर इसका EP बहुत बजा
करता। इस गीत में और बॉबी फिल्म के गीत 'ना मांगूं सोना चांदी'
में हमें कुछ समानता सुनाई देती। ये गोवा में बजने वाली ध्वनियों
जैसी हैं।

इसको सन १९८० में देखने का मौका मिला तो मालूम हुआ कि
इसमें प्रसिद्ध नर्तक गोपी किशन नाच रहे हैं। इस गीत को गाया है
किशोर कुमार और सबिता चौधरी ने। गोपी किशन के साथ नाच
रही हैं मधुमती जो हेलन से मिलते जुलते नाक-नक्श के लिए जानी
जाती हैं। मधुमती भी एक अच्छी नर्तकी हैं।



गीत के बोल:

ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आ जा
हाय ले के चैन यूँ मेरा दूर तू मुझसे ना जा
ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आ जा
चम्पावती तू आ जा
चम्पावती तू आ जा
तू ना हो तो कहीं दिल ये लगे ना मेरा

ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आ जा
हाय ले के चैन यूँ मेरा दूर तू मुझसे ना जा

हाय मैं सारी मजबूरियां कैसे पिया बताऊँ आज तुझे
देखे जो जग सारा घूर के तेरी कसम आये लाज मुझे
हाय कैसे चाल के मैं आऊँ संभल के मैं
ढलके चुनर मेरी पायल बाजे

चम्पावती तू आ जा
चम्पावती तू आ जा
तू ना हो तो कहीं दिल ये लगे ना मेरा

ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आ जा
हाय ले के चैन यूँ मेरा दूर तू मुझसे ना जा

छाई हैं कैसी मदहोशियाँ ऐसे में रहो ना यूँ तुम जुदा
चाहो तो ले लो मेरी जान भी यूँ दिल को दो ना मेरे तुम सजा
सोचो ज़रा ये कभी दिल जो रहेगा दुखी
तो ज़िन्दगी में भला क्या है मज़ा
चम्पावती तू आ जा
चम्पावती तू आ जा
तू ना हो तो कहीं दिल ये लगे ना मेरा

ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आ जा
हाय ले के चैन यूँ मेरा दूर तू मुझसे ना जा

मांगूं दुआएं मैं तो ये सदा, होंठों पे तेरे मेरा नाम रहे
मैं भी तो चाहूं मेरे प्यार का तुझपे सदा ये इलज़ाम रहे
मांगूं दुआएं मैं तो ये सदा, होंठों पे तेरे मेरा नाम रहे
मैं भी तो चाहूं मेरे प्यार का तुझपे सदा ये इलज़ाम रहे
ना हमको डर कोई ना हो फिकर कोई
चाहे हमको ज़माना कुछ भी कहे
चम्पावती तू आ जा
चम्पावती तू आ जा
तू ना हो तो कहीं दिल ये लगे ना मेरा

ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आ जा
हाय ले के चैन यूँ मेरा दूर तू मुझसे ना जा
कैसी मस्ती छाई है महफ़िल रंग पर आई है
लेकिन मेरे इस दिल में सच पूछो तन्हाई है

चम्पावती तू आ जा
चम्पावती तू आ जा
चम्पावती तू आ जा
.......................................
O meri pran sajni...Champawati-Annadata 1971

Artists: Gopi Kishan, Madhumati, Anil Dhawan, Jaya Bhaduri

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP