Feb 18, 2010

अभी तो मैं जवान हूँ-अफसाना १९५१

अफ़साने छोटे हों या बड़े, उनमे दम होगा तो वो सब जगह झंडे
गाड़ेंगे। १९५१ में आई फ़िल्म अफसाना में एक छोटा सा गीत है
जो कि लता मंगेशकर का गाया हुआ है । गफ़ी हरियाणवी के बोलों
को सुर में बाँधा है हुस्नलाल भगतराम की जोड़ी ने। गीत पर आपको
कुलदीप कौर नाम की अभिनेत्री प्राण नाम के कलाकार के साथ नाचती
दिखाई देंगी ।



गीत के बोल:

खुशियों के दिन मनाये जा
दिल के तराने गाये जा
तुझको जवानी कि कसम
दिल की लगी बुझाये जा

दुनिया मेरी बसाये जा
आ जा पिया आ जा पिया

अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ

अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ

जाहिद यही बदनाम है
गम से तुझे क्या काम है
ये मुस्कुराती ज़िन्दगी
जिंदादिली का नाम है

दिल दिल से मुस्कुराये जा
कुछ गाये जा, बल खाए जा

अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ
अभी तो मैं जवान हूँ
........................................................................
Abhi to main jawan hoon-Afsana 1951

Artists: Kuldip Kaur, Pran

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP