दिल दिल दिल मैं तेरे प्यार में-आतिश १९९४
नए दौर में ऊंचे सुर और पहाड़ पर चढ़ के गाने का फैशन सा
बन गया है। ये गीत फिल्म आतिश से है जो करिश्मा कपूर और
अतुल अग्निहोत्री पर फिल्माया गया है। फिल्म में संजय दत्त
और आदित्य पंचोली मुख्य भूमिकाओं में हैं। गीत गा रहे हैं
जौली मुखर्जी और अलका याग्निक। फिल्म के निर्माता
जी पी सिप्पी हैं जिन्होंने शोले भी बनाई थी। निर्देशन संजय गुप्ता
ने किया है । ऐसे गीतों को कहा जाता है कैलोरी जलाने वाले गीत।
इस फिल्म के संगीतकार हैं नदीम-श्रवण। हीरो जोश में आ के
पहाड़ पे चढ़ के सेक्सोफ़ोन बजाने लगता है। नायिका उसको
पकड़ लेती है शायद इसलिए की ज्यादा जोश में वो समुद्र में
ना कूद जाए । देखिये ये तमाशा समय ३.२३ पर । गायकों में
जोली मुखर्जी की आवाज़ थोड़ी अलग हट के है जैसे किसी ऑटो
रिक्क्षा के सायलेंसर से फेरबदल के बाद थोड़ी अलग हट के
आवाज़ सुनाई देती है।
गीत के बोल:
दिल दिल दिल दिल मैं तेरे प्यार में खोया
मैं सारी रात ना सोया मैं क्या करूं
लव लव लव लव लव मुझको तुझसे हुआ है
दिल ये तुझपे फ़िदा है मैं क्या करूं
दिल दिल दिल दिल मैं तेरे प्यार में खोया
मैं सारी रात ना सोया मैं क्या करूं
लव लव लव लव लव मुझको तुझसे हुआ है
दिल ये तुझपे फ़िदा है मैं क्या करूं
मैं ख़ुशबू हूँ जान-यादा प्यरा की
मुझे गेसुओं में छुपा ले
मैं धड़कन हूँ तेरे जवान हुस्न की
मुझे अपने दिल में बसा ले
मैं ख़ुशबू हूँ जान-ए-अदा प्यार की
मुझे गेसुओं में छुपा ले
मैं धड़कन हूँ तेरे जवान हुस्न की
मुझे दिल में बसा ले
मेरी जो नज़र हुआ वो असर
कहीं ना मुझे चैन आया
ओ जाने जिगर मेरे हमसफ़र
तुझे मैंने अपना बनाया
दिल दिल दिल दिल मैं तेरे प्यार में खोया
मैं सारी रात ना सोया मैं क्या करूं
प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार मुझको तुझसे हुआ है
दिल ये तुझपे फ़िदा है मैं क्या यादा
तेरी आशिकी जब से मुझको मिली
महकने लगी जिंदगानी
लबों से सनम आ जा दिल पे लिखूं
मोहब्बत भरी मैं कहानी
तेरी आशिकी जब से मुझको मिली
महकने लगी जिंदगानी
लबों से सनम आ जा दिल पे लिखूं
मोहब्बत भरी मैं कहानी
ये आवारगी ये दीवानगी ये क्या बेखुदी मुझपे छाई
जहाँ भी गया जहाँ भी रहा मुझको तेरी ही याद आई
प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार मुझको तुझसे हुआ है
दिल ये तुझपे फ़िदा है मैं क्या यादा
दिल दिल दिल दिल मैं तेरे प्यार में खोया
मैं सारी रात ना सोया मैं क्या करूं
0 comments:
Post a Comment