Feb 24, 2010

छम छम छानी-महुआ १९६९





फिल्म महुआ का ये चौथा गीत इस ब्लॉग पर प्रस्तुत किया

जा रहा है। अजीब-ओ-गरीब नृत्य और आवाजों से भरपूर
इस फिल्म के गीत सुनने में कर्णप्रिय लगते हैं। गीत जिस
कलाकार पर फिल्माया गया है मुझे नाम नहीं मालूम। गीत
आशा भोंसले ने गाया है इतना भर मालूम है।



गीत के बोल:

छम छम छानी छुमक छाना
सुन सुन जानी तू रुक जाना
ये चम्बे की चमेली
रह जाये ना अकेली
ओ मेरे ढोल तू ना जाना
हाय रे जुल्मी

छम छम छानी छुमक छाना
सुन सुन जानी तू रुक जाना
ये चम्बे की चमेली
रह जाये ना अकेली
ओ मेरे ढोल तू ना जाना

छम छम छानी

झूठे ही वादे किये जा
हाय मैं दो दिन तो जी लूं
हो हो हो हाय
झूठे ही वादे किये जा
हाय मैं दो दिन तो जी लूं
मैं हूँ दासी प्यार की प्यासी
एक बूँद पी लूं
हाय प्यार की प्यासी
एक बूँद पी लूं

जाने ना जाने तू चाहे
माने ना माने तू चाहे
मैंने तुझे अपना माना

छम छम छानी छुमक छाना
सुन सुन जानी तू रुक जाना
ये चम्बे की चमेली
रह जाये ना अकेली
ओ मेरे ढोल तू ना जाना
हाय रुक ना

छम छम छानी

तुझपे निछावर हुई मैं
रे तेरे क्या हैं इरादे
हो हो हो हाय
तुझपे निछावर हुई मैं
रे तेरे क्या हैं इरादे
बैरी मुझमे क्या नहीं है
ये तो बता दे
रे क्या नहीं है
ये तो बता दे
तेरे बिना कुछ कर ना सकूं
जी ना सकूं मैं मर ना सकूं
मेरा कहाँ है ठिकाना

छम छम छानी छुमक छाना
सुन सुन जानी तू रुक जाना
ये चम्बे की चमेली
रह जाये ना अकेली
ओ मेरे ढोल तू ना जाना
हाय जुल्मी

छम छम छानी

क्या हम पे बीते ओ साजना
हाय रे तुझको खबर क्या
हो हो हो हाय
क्या हम पे बीते ओ साजना
हाय रे तुझको खबर क्या

लूटने वाले खुद लुट गए रे
तुझपे असर क्या
हम लुट गए
तुझपे असर क्या
खुद जले ज़रा हाल मेरा
तुझसे यही है सवाल मेरा
हे जीने का अब क्या है बहाना

छम छम छानी छुमक छाना
सुन सुन जानी तू रुक जाना
ये चम्बे की चमेली
रह जाये ना अकेली
ओ मेरे ढोल तू ना जाना
..........................................................
Chham chham chhani-Mahua 1969

Artist: Farha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP