मेरी याद में तुम-मदहोश १९५१
आज तलत महमूद की जन्म तिथि है। इस अवसर पर उनका एक
कालजयी गीत पेश है। फिल्म मदहोश सन १९५१ में आई जिसमे
मनहर देसाई और मीना कुमारी प्रमुख कलाकार हैं। ये फिल्म बतौर
संगीत निर्देशक मदन मोहन की दूसरी फिल्म थी। राजा मेहँदी अली खान
और मदन मोहन की जुगलबंदी की शुरुआत कह सकते हैं इस फिल्म को।
तलत का गाया ये गीत बेहद पसंद किया गया । नायिका टंगे में बैठ के कहीं
जा रही है और व्यथित सी दिखाई दे रही है। परदे पर गीत गा रहे नायक को
शायद ही किसी और फिल्म में मैंने देखा है।
गीत के बोल:
मेरी याद में तुम ना, आंसू बहाना
ना जी को जलाना, मुझे भूल जाना
समझना के था एक, सपना सुहाना
वो गुज़रा ज़माना, मुझे भूल जाना
मेरी याद में
जुदा मेरी मंजिल, जुदा तेरी राहें
जुदा मेरी मंजिल, जुदा तेरी राहें
मिलेंगी ना अब तेरी मेरी निगाहें
मुझे तेरी दुनिया से, है दूर जाना
ना जी को जलाना, मुझे भूल जाना
मेरी याद में
ये रो रो के कहता है, टूटा हुआ दिल
ये रो रो के कहता है, टूटा हुआ दिल
नहीं हूँ मैं तेरी मोहब्बत के काबिल
मेरा नाम तक अपने, लब पे ना लाना
ना जी को जलाना, मुझे भूल जाना
मेरी याद में तुम ना, आंसू बहाना
ना जी को जलाना, मुझे भूल जाना
समझना के था एक, सपना सुहाना
वो गुज़रा ज़माना,मुझे भूल जाना
मेरी याद में
0 comments:
Post a Comment