Feb 27, 2010

माना हो तुम बेहद हसीं-टूटे खिलोने १९७८

एक १९७८ की फिल्म "टूटे खिलौने " फिल्म से एक बेहद लोकप्रिय
गीत प्रस्तुत है- "माना हो तुम बेहद हसीं" । येसुदास के शुरुआती
हिंदी गीतों में ये बहुत बजने वाला गीत है। कॉलेज के लड़कों में आज भी
ये लोकप्रिय है। सीधे सीधे दिल की बात कहने वाला ये गीत नए प्रेमियों
(लड़कों) को विशेष प्रिय है।

टूटे खिलौने फिल्म में शबाना आज़मी के साथ शेखर कपूर की जोड़ी थी।
शेखर कपूर कि किस्मत में हीरो बनने का सुख नहीं था अतः वे बाद में
निर्देशक के रोल में नज़र आये। शबाना आज़मी अभिनीत कई फिल्मों में
कैफ़ी आज़मी ने गीत लिखे हैं इसकी विशेष वजह समझ नहीं आई !
एक और फिल्म-भावना जिसमे बप्पी का संगीत है और जिसमे शबाना
अभिनेत्री हैं उसके गीत कैफ़ी ने लिखे हैं। ये शायद उस दौर की फिल्म थी
जिसमे एकदम नए चेहरे जनता को हजम नहीं हुआ करते थे और वो ऐसी
फिल्मों को कला फिल्म समझ कर दूर रहा करती थी। फिल्म के निर्देशक
केतन आनंद हैं जो चेतन आनंद के पुत्र हैं।



गीत के बोल:

माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं
माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इज़हार से
माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं

खुलता नहीं, कुछ दिलरुबा
तुम हमसे खुश हो, या हो खफा
तिरछी नज़र, तीखी अदा
लगते हो कुछ यूँ, बेज़ार से
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इज़हार से

माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं

तुम दो कदम, दो साथ अगर
आसान हो जाए सफ़र
छोडो भी अब, दुनिया का डार
तोड़ो ना यूँ, इन्कार से
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इज़हार से

माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इज़हार से
माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं

माना हो तुम

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP