Feb 26, 2010

तुम सामने बैठे रहो-इकरार १९७९

सन १९७९ की फिल्म इकरार से एक और कर्णप्रिय गीत पेश है। यह गीत
लता मंगेशकर का गाया हुआ है। ये भी एक कम सुना हुआ गीत है।
बप्पी लहरी ने भी दुसरे संगीतकारों की तरह लता मंगेशकर के लिए
बढ़िया धुनें बनाने की कोशिश की है। पिआनो की आवाज़ वाला ये गीत
शांत किस्म का है। कुलवंत जानी के बोलों को धुन प्रदान की है बप्पी लहरी ने।



गीत के बोल:

तुम सामने बैठे रहो पलकें मेरी जम जाएं
तुम सामने बैठे रहो पलकें मेरी जम जाएं
हसरत है ये घड़ियाँ जब आएं तो थम जाएं

तुम सामने बैठे रहो पलकें मेरी जम जाएं

तुमसे ही मोहब्बत है तुम पर ही अक़ीदत है
ऐ जान-ए-तमन्नाई ये बात हक़ीक़त है
अब छोटे से इस दिल में ये छोटी सी हसरत है

तुम सामने बैठे रहो पलकें मेरी जम जाएं
हसरत है ये घड़ियाँ जब आएं तो थम जाएं
तुम सामने बैठे रहो

आए न कभी दूरी कोई न हो मजबूरी
तोहफ़ा है यही मेरा रहे माँग ये सिन्दूरी
आए न कभी दूरी कोई न हो मजबूरी
तोहफ़ा है यही मेरा रहे माँग ये सिन्दूरी
मेरे दिल की दुआ है के हो आस मेरी पूरी

तुम सामने बैठे रहो पलकें मेरी जम जाएं
हसरत है ये घड़ियाँ जब आएं तो थम जाएं
तुम सामने बैठे रहो

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP