Showing posts with label Toote Khilone. Show all posts
Showing posts with label Toote Khilone. Show all posts

Jan 1, 2017

साल मुबारक आया हो-टूटे खिलौने १९५४

नए साल के अवसर पर नए साल का गीत होने ज़रूरी है. हिंदी फिल्म
संगीत में तकरीबन ३०-३२ ऐसे गीत हैं जिनमें नए साल का जिक्र है.
साल के जिक्र वाले गीत बहुत से हैं. दिन कहीने साल के विवरण वाले
भी गाने हैं. समय चक्र पर तो बहुत कुछ लिख दिया है हमारे गीतकारों
ने.

आज सुनते हैं फिल्म टूटे खिलौने से एक गीत शमशाद बेगम और
त्रिलोक कपूर का गाया हुआ. अंजुम जयपुरी गीतकार हैं और चित्रगुप्त
ने इसकी धुन बनाई है.

नव वर्ष सभी के जीवन में खुशियाँ लाये, डिजिटल पेमेंट के साधन
लाये.




गीत के बोल:

साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
तुम में खुशी का साया हो जियो मेरे राजा
जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा

भोले मुख पर वारी मैं जाऊं राजा
वारी मैं जाऊं राजा वारी मैं जाऊं
हीरे मोती तुमपे लुटाऊँ राजा
तुमपे लुटाऊँ राजा तुमपे लुटाऊँ
रंग अनोखा छाया हो जियो मेरे राजा
जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा

फूल है तू फूलों से प्यारा जी
फूलों से प्यारा जी फूलों से प्यारा
दिल की खुशियाँ आँखों का तारा जी
आँखों का तारा जी आँखों का तारा
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तूने घर को सजाया हो जियो मेरे राजा
जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा

घर में खेले चाँद सलोना
देखो चाँद सलोना देखो चाँद सलोना
चाँद बना है सबका खिलौना जी
सबका खिलौना जी सबका खिलौना
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
लाखों के दिल में समाया हो जियो मेरे राजा

जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
……………………………………………..
Saal mubarak aaya ho-Toote khilone 1954

Read more...

Mar 10, 2012

नन्हा सा पंछी रे तू-टूटे खिलौने १९७८

गीत कभी गहरी बात भी कह देते हैं. इनका अर्थ तो
तभी समझ आता है जब आप इन्हें ध्यान से सुनें और
वो अक्सर तभी संभव हो पाता है  जब मन दुखी होता है.

इंसान और इस दुनिया का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है
जो गीत में वर्णित है और बारीकी से सोचें तो शरीर
और आत्मा का सम्बन्ध भी ऐसा ही है.

मनुष्य के पैदा होते ही उसके बंधन शुरू हो जाते हैं.
रिश्तों की लाग-लपेट और संसार की मृग मरीचिका में
उसे जकड़ने के लिए हजारों बिना धागे वाले बंधन तैयार
खड़े होते हैं. स्वतः जुड़ाव और थोपे हुए जुड़ाव. शरीर
छोड़ने के पहले उसे इन सभी से पार पाना होता है.

फिल्म का लोकप्रिय गीत माना हो तुम बेहद हसीं है
मगर श्रेष्ठ गीत यही है जिसे किशोर कुमार ने गाया है.




गीत के बोल:

नन्हा सा पंछी रे तू बहुत बड़ा पिंजरा तेरा
नन्हा सा पंछी रे तू बहुत बड़ा पिंजरा तेरा
नन्हा सा पंछी रे तू बहुत बड़ा पिंजरा तेरा
उड़ना जो चाहा भी कभी कहां तुझे उड़ने दिया
उड़ना जो चाहा भी कभी कहां तुझे उड़ने दिया
ले के पिंजरा तू उड़े चले कभी ऐसी हवा
पंछी रे पंछी रे पंछी रे
नन्हा सा पंछी रे तू बहुत बड़ा पिंजरा तेरा

नये तेरे अरमान हैं नये नये तेरे सपने
नयी नयी मंजिल है नये नये रास्ते
नये तेरे अरमान हैं नये नये तेरे सपने
नयी नयी मंजिल है नये नये रास्ते
वहां तुझे उड़ना है हम जहां नहीं पहुंचे
वहां तुझे उड़ना है हम जहां नहीं पहुंचे
पंछी रे पंछी रे पंछी रे
नन्हा सा पंछी रे तू बहुत बड़ा पिंजरा तेरा
नन्हा सा पंछी रे तू बहुत बड़ा पिंजरा तेरा

बड़े हसीं रिश्ते हैं बड़ी हसीं दुनिया
यही तेरा बंधन है यही तेरा पिंजरा
बड़े हसीं रिश्ते हैं बड़ी हसीं दुनिया
यही तेरा बंधन है यही तेरा पिंजरा
खुले तेरे बाजू तो खुले अभी पिंजरा
खुले तेरे बाजू तो खुले अभी पिंजरा
पंछी रे पंछी रे पंछी रे

नन्हा सा पंछी रे तू बहुत बड़ा पिंजरा तेरा
उड़ना जो चाहा भी कभी कहां तुझे उड़ने दिया
उड़ना जो चाहा भी कभी कहां तुझे उड़ने दिया
ले के पिंजरा तू उड़े चले कभी ऐसी हवा
पंछी रे पंछी रे पंछी रे
…………………………………………………..
Nanha sa panchhi re too-Toote khilone 1978

Artist: Master Ravi Valecha

Read more...

Feb 27, 2010

माना हो तुम बेहद हसीं-टूटे खिलोने १९७८

एक १९७८ की फिल्म "टूटे खिलौने " फिल्म से एक बेहद लोकप्रिय
गीत प्रस्तुत है- "माना हो तुम बेहद हसीं" । येसुदास के शुरुआती
हिंदी गीतों में ये बहुत बजने वाला गीत है। कॉलेज के लड़कों में आज भी
ये लोकप्रिय है। सीधे सीधे दिल की बात कहने वाला ये गीत नए प्रेमियों
(लड़कों) को विशेष प्रिय है।

टूटे खिलौने फिल्म में शबाना आज़मी के साथ शेखर कपूर की जोड़ी थी।
शेखर कपूर कि किस्मत में हीरो बनने का सुख नहीं था अतः वे बाद में
निर्देशक के रोल में नज़र आये। शबाना आज़मी अभिनीत कई फिल्मों में
कैफ़ी आज़मी ने गीत लिखे हैं इसकी विशेष वजह समझ नहीं आई !
एक और फिल्म-भावना जिसमे बप्पी का संगीत है और जिसमे शबाना
अभिनेत्री हैं उसके गीत कैफ़ी ने लिखे हैं। ये शायद उस दौर की फिल्म थी
जिसमे एकदम नए चेहरे जनता को हजम नहीं हुआ करते थे और वो ऐसी
फिल्मों को कला फिल्म समझ कर दूर रहा करती थी। फिल्म के निर्देशक
केतन आनंद हैं जो चेतन आनंद के पुत्र हैं।



गीत के बोल:

माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं
माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इज़हार से
माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं

खुलता नहीं, कुछ दिलरुबा
तुम हमसे खुश हो, या हो खफा
तिरछी नज़र, तीखी अदा
लगते हो कुछ यूँ, बेज़ार से
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इज़हार से

माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं

तुम दो कदम, दो साथ अगर
आसान हो जाए सफ़र
छोडो भी अब, दुनिया का डार
तोड़ो ना यूँ, इन्कार से
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इज़हार से

माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं
देखो कभी तो, प्यार से
डरते हो क्यूँ, इज़हार से
माना हो तुम, बेहद हसीं
ऐसे बुरे, हम भी नहीं

माना हो तुम

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP