साल मुबारक आया हो-टूटे खिलौने १९५४
संगीत में तकरीबन ३०-३२ ऐसे गीत हैं जिनमें नए साल का जिक्र है.
साल के जिक्र वाले गीत बहुत से हैं. दिन कहीने साल के विवरण वाले
भी गाने हैं. समय चक्र पर तो बहुत कुछ लिख दिया है हमारे गीतकारों
ने.
आज सुनते हैं फिल्म टूटे खिलौने से एक गीत शमशाद बेगम और
त्रिलोक कपूर का गाया हुआ. अंजुम जयपुरी गीतकार हैं और चित्रगुप्त
ने इसकी धुन बनाई है.
नव वर्ष सभी के जीवन में खुशियाँ लाये, डिजिटल पेमेंट के साधन
लाये.
गीत के बोल:
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
तुम में खुशी का साया हो जियो मेरे राजा
जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
भोले मुख पर वारी मैं जाऊं राजा
वारी मैं जाऊं राजा वारी मैं जाऊं
हीरे मोती तुमपे लुटाऊँ राजा
तुमपे लुटाऊँ राजा तुमपे लुटाऊँ
रंग अनोखा छाया हो जियो मेरे राजा
जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
फूल है तू फूलों से प्यारा जी
फूलों से प्यारा जी फूलों से प्यारा
दिल की खुशियाँ आँखों का तारा जी
आँखों का तारा जी आँखों का तारा
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तूने घर को सजाया हो जियो मेरे राजा
जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
घर में खेले चाँद सलोना
देखो चाँद सलोना देखो चाँद सलोना
चाँद बना है सबका खिलौना जी
सबका खिलौना जी सबका खिलौना
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
लाखों के दिल में समाया हो जियो मेरे राजा
जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
साल मुबारक आया हो जियो मेरे राजा
……………………………………………..
Saal mubarak aaya ho-Toote khilone 1954