आये हैं दीवाने-ज़ख़्मी १९७५
फिल्म ज़ख़्मी से जिसके गाने बहुत बजे थे अपने ज़माने में । ये गीत
भी बहुत बजा करता था होली के अवसर जो आज भी आपको सुनाई दे
जायेगा। किशोर कुमार के गाये होली गीत आपको काफी सुनाई देंगे।
गीत फिल्माया गया है सुनील दत्त पर।
गीत में दो रंग हैं. एक तरफ होली का हुडदंग तो दूसरी और आवाज़ में
शिकायत और दर्द है.
गीत के बोल:
हो हा हा , हो हा हा
हो हा हा , हो हा हा
आया रे, आया रे, आया रे
हो हा हा , हो हा हा
हो हा हा , हो हा हा
आली रे, आली रे, आली रे, आली रे,
आली रे, आली रे, होली
आली रे, आली रे, आली रे, आली रे,
आली रे, आली रे, होली
आली रे, आली रे, होली
आली रे, आली रे, होली
आली मस्तानों की टोली
तूफ़ान दिल में लिए
आली रे, आली रे, होली
आली रे, आली रे, होली
आली मस्तानों की टोली
तूफ़ान दिल में लिए
तूफ़ान दिल में लिए
हे, ज़ख़्मी दिलों का बदला चुकाने
ज़ख़्मी दिलों का बदला चुकाने
आये हैं दीवाने दीवाने
हैं दीवाने दीवाने
आये हैं दीवाने दीवाने
हैं दीवाने दीवाने
आये हैं दीवाने दीवाने
हैं दीवाने दीवाने
आली रे, आली रे, होली
आली रे, आली रे, होली
आली मस्तानों की टोली
तूफ़ान दिल में लिए
तूफ़ान दिल में लिए
झुगारा फुगारा झुगारा फुगारा
झुगारा फुगारा झुगारा फुगारा
झुगारा फुगारा झुगारा फुगारा
हो हो, हो
हो, होली के रंग में दिल का लहू ये
किसने मिला दिया
छाई बहार कलियाँ खिली तो
गुलशन जला दिया
हो, होली के रंग में दिल का लहू ये
किसने मिला दिया
छाई बहार कलियाँ खिली तो
गुलशन जला दिया
दिल में होली जल रही है
दिल में होली जल रही है
होए, आली रे, आली रे, होली
आली रे, आली रे, होली
आली मस्तानों की टोली
तूफ़ान दिल में लिए
तूफ़ान दिल में लिए
ना ना ना ना ना ना ना ना ना
हे हे
ना ना ना ना ना ना ना ना ना
हे हे
ऑंखें हैं लाल जैसे गुलाल
झांकी विशाल है
शेरों की चाल, उसपे जलाल
बचना मुहाल है
अरे, ऑंखें हैं लाल जैसे गुलाल
झांकी विशाल है
शेरों की चाल, उसपे जलाल
बचना मुहाल है
दिल में होली जल रही है
दिल में होली जल रही है
होए, आली रे, आली रे, होली
आली रे, आली रे, होली
आली मस्तानों की टोली
तूफ़ान दिल में लिए
तूफ़ान दिल में लिए
हो
ज़ख़्मी दिलों का बदला चुकाने
ज़ख़्मी दिलों का बदला चुकाने
आये हैं दीवाने दीवाने
हैं दीवाने दीवाने
आये हैं दीवाने दीवाने
हैं दीवाने दीवाने
हो हा हा , हो हा हा
हो हा हा , हो हा हा
आया रे, आया रे, आया रे
हो हा हा , हो हा हा
हो हा हा , हो हा हा
...............................................
Aaye hain deewane-Zakhmi 1975
0 comments:
Post a Comment