Mar 1, 2010

होली में हौले हौले-इंसान १९८२

होली के अवसर पर हम वही गाने सुना करते हैं जो
ऑडियो कैसेट या सी डी पर उपलब्ध होते हैं। फिल्मों में
फ्लेश बैक में भी होली के गीत इस्तेमाल किये गए हैं।
नायिका होली के अवसर को याद कर रही है। एक छोटा
सा गीत है फिल्म इंसान से जिसे फिल्माया गया है रीना राय
और विनोद खन्ना पर। गायक हैं आशा रफी और शैलेन्द्र सिंह ।
गीत में जीतेंद्र और जयश्री टी भी नृत्य करते दिखाई देंगे। ये
लगभग नहीं के बराबर सुना हुआ गीत है ।



गीत के बोल:

ये रंग वो हैं जो ना मिटेंगे
हम ना रहे तो भी ये रहेंगे
ये रंग वो हैं जो ना मिटेंगे
हम ना रहे तो भी ये रहेंगे

काहे भिगोये जाते हो
आग लगाये जाते हो
काहे भिगोये जाते हो
आग लगाये जाते हो


फिर ना बुझेंगे ये शोले
ये शोले

होली में, हो हो होली में
होली में, हो हो होली में

होली में,
हौले हौले दिल डोले, हो होली में

गोरी ने घूंघट के पट खोले
होली में

होली में, हाँ हाँ होली में
होली में, हो हो होली में
होली में, हो हो होली में
होली में, हो हो होली में

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP