Mar 22, 2010

चाँद से पर्दा कीजिये-आओ प्यार करें १९९४

आदेश श्रीवास्तव के बारे में पहले इस ब्लॉग पर लिखा जा चुका है।
वे एक प्रतिभाशाली संगीतकार हैं जिन्होंने वर्षों तक लक्ष्मी प्यारे
की टीम में ड्रम बजाये। उनकी पहली फिल्म थी सन १९९४ में आई
आओ प्यार करें । सैफ अली खान अपने पैर बॉलीवुड में ज़माने की
कोशिश कर रहे थे और उनके साथ में इस फिल्म में नवोदित अभिनेत्री
शिल्पा शेट्टी हैं। सुनने लायक गीत है आनंद उठायें। गीत लिखा है
श्याम राज ने।



गीत के बोल:

चाँद से पर्दा कीजिये
हाँ, चाँद से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
हाँ, चाँद से पर्दा कीजिये

जुल्फों से उडी ख़ुशबू प्यार की
होठों पे खिल गई
कलियाँ बहार की
होठों पे खिल गई
कलियाँ बहार की
फूल से पर्दा कीजिये
हाँ फूल से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
हाँ, चाँद से पर्दा कीजिये

लगती हो किसी शायर का ख़याल
ऐसी सादगी तो है खुद में बेमिसाल
ऐसी सादगी तो है खुद में बेमिसाल
खुद से पर्दा कीजिये
हाँ, खुद से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
हाँ, चाँद से पर्दा कीजिये

हंस दे आप गर बन जाए दास्ताँ
हंस दे आप गर बन जाए दास्ताँ
पलकें जो झुकीं कहीं झुक जाए आसमान
पलकें जो झुकीं कहीं झुक जाए आसमान
रब से पर्दा कीजिये
हाँ, रब से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर

चाँद से पर्दा कीजिये
हाँ चाँद से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP