Showing posts with label Saif Ali Khan. Show all posts
Showing posts with label Saif Ali Khan. Show all posts

Feb 19, 2016

लड़की क्यूँ न जाने-हम तुम २००४

हिंदी सिनेमा में आपको एक मीटर से लगा कर एक किलोमीटर
लंबे गीत मिल जायेंगे. अगर ऐसे गीतों के साथ विवरण भी
चस्पा किया जाए तो दो किलोमीटर लंबी दास्तान हो जायेगी.

प्रस्तुत गीत है गीत और बोलचाल का मिश्रण फिल्म हम तुम
से जो सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अभिनीत एक चर्चित
फिल्म थी. प्रसून जोशी के लिखे गीत की तर्ज़ बनायीं है जोड़ी
जतिन ललित ने. धुन चाहे आकर्षक हो या न हो, गीत रोचक
है. नोक झोंक और छेड़ छाड वाले गीत सुनने में ज्यादा आनंद
देते हैं. इसमें नोक झोंक ज्यादा है. गीत जैसे जैसे प्रगति की
और अग्रसर होता है कुछ कुछ रैप गीत जैसा सुनाई देता है और
इसमें रैप के आवश्यक तत्वों -गिम्मी, वाना, गोना, ऊह ऊह,
ये ये जैसे शब्दों में से दो शब्द आये हैं.

गीत गाया है शान उर्फ शांतनु और अलका याग्निक ने.



गीत के बोल:

लड़की क्यूँ न जाने क्यूँ लड़कों सी नहीं होती

सोचती है ज़्यादा  कम वो समझती है
सोचती है ज़्यादा  कम वो समझती है
दिल कुछ कहता है  कुछ और ही करती है
लड़की क्यूँ न जाने क्यूँ लड़कों सी नहीं होती
लड़की क्यूँ न जाने क्यूँ लड़कों सी नहीं होती

सोचती है ज़्यादा  कम वो समझती है
सोचती है ज़्यादा  कम वो समझती है
दिल कुछ कहता है  कुछ और ही करती है
लड़की क्यूँ न जाने क्यूँ लड़कों सी नहीं होती
लड़की क्यूँ न जाने क्यूँ लड़कों सी नहीं होती

प्यार उसे भी है मगर शुरूआत तुम्ही से चाहे
खुद में उलझी-उलझी है पर बालों को सुलझाये

आय मीन यू आर आल द सेम यार
हम अच्छे दोस्त हैं  पर उस नज़र से तुमको देखा नहीं
वो सब तो ठीक है पर उस बारे में मैंने सोचा नहीं

सब से अलग हो तुम ये कह के पास तुम्हारे आये
और कुछ दिन में तुम में अलग सा कुछ भी न उसको भाये

उफ़  ये कैसी शर्ट पहनते हो
ये कैसे बाल कटाते हो
गाड़ी तेज़ चलाते हो
तुम जल्दी में क्यूँ खाते हो
गिम्मी ए ब्रेक

तुम्हें बदलने को पास वो आती है
तुम्हें मिटाने को जाल बिछाती है
बातों-बातों में तुम्हें फंसाती है
पहले हँसाती है
फिर बड़ा रुलाती है
लड़की क्यूँ न जाने क्यूँ लड़कों सी नहीं होती
लड़की क्यूँ न जाने क्यूँ लड़कों सी नहीं होती

ऐ इतना ही खुद से ख़ुश हो तो पीछे क्यूँ आते हो
फूल कभी तो हज़ार तोहफ़े आख़िर क्यूँ लाते हो

अपना नाम नहीं बताया आपने
क़ॉफ़ी पीने चलेंगे
मैं आपको घर छोड़ दूँ
फिर कब मिलेंगे

बिखरा बिखरा बेमतलब सा टूटा फूटा जीना
और कहते हो अलग से हैं हम तान के अपना सीना

भीगा तौलिया कहीं फ़र्श पे
टूथपेस्ट का ढक्कन कहीं
कल के मोज़े उलट के पहने
वक़्त का कुछ भी होश नहीं

जीने का तुमको ढंग सिखलाती है
तुम्हें जानवर से इन्साँ बनाती है
उसके बिना एक पल रह ना सकोगे तुम
उसको पता है ये कह ना सकोगे तुम
इसलिये लड़कियाँ लड़कों सी नहीं होतीं
इसलिये लड़कियाँ लड़कों सी नहीं होतीं
  
जाने कौन-कौन से दिन वो तुमको याद दिलाये
प्यार को चाहें भूल भी जाये  तारीख़ें न भुलाये

फर्स्ट मार्च को नज़र मिलाई
चार अप्रैल को मैं मिलने आई
इक्कीस मई को तुमने छुआ था
छः जून मुझे कुछ हुआ था
  
लड़कों का क्या है किसी भी मोड़ पे वो मुड़ जायें
अभी किसी के हैं अभी किसी और से वो जुड़ जायें

तुम्हारे मम्मी डैडी घर पे नहीं हैं
ग्रेट मैं आ जाऊँ
तुम्हारी फ्रेंड अकेली घर जा रही है
बेचारी मैं छोड़ आऊँ उफ़्
  
एक हाँ कहने को कितना दहलाती है
थक जाते हैं हम वो जी बहलाती है
  
वो शरमाती है  कभी छुपाती है
लड़की जो हाँ कह दे  उसे निभाती है
इसलिये लड़कियाँ लड़कों सी नहीं होतीं
इसलिये लड़कियाँ लड़कों सी नहीं होतीं


ना ना ना ना
इसलिये लड़कियाँ लड़कों सी नहीं होतीं
लड़की क्यों… ओह गॉड
इसलिये लड़कियाँ लड़कों सी नहीं होतीं
ना ना ना ना  ओह गॉड शट अप
आल राईट आल राईट
इस में झगडा करने की क्या बात है यार
पहले पहले भँवरे जैसे आसपास मंडराई
अरे बट आय
फिर बिज़ी हूँ कह कर तुमको वो टरकाई
कम ऑन रिया
समझा करो डार्लिंग आज बहुत काम हैं
अरे मेरी भी तो सुनो
दूर हुआ तो क्या दिल में तुम्हारा नाम है
ओह वाव
जिस चेहरे पर मरते हैं वो बोरिंग हो जाए
आय ऍम नॉट लिसनिंग टू यू
कुछ ही दिन में नज़रें इनकी इधर उधर मंडराई
आय ऍम नॉट लिसनिंग टू यू
सिर्फ प्यार से जिंदगी नहीं चलती
ओ के आय ऍम नॉट विद हर
तुम इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स क्यों नहीं करती
ओ के देट्स इट
………………………………………………………………….
Ladki kyun-Hum tum 2004

Read more...

Jan 25, 2015

हाथों में आ गया जो कल-आओ प्यार करें १९९४

सन १९९४ की फिल्म “आओ प्यार करें” से एक गीत आपको
पहले सुनवा चुके हैं. आइये अब सुनते हैं दूसरा गीत. ये गीत
भी फिल्म रिलीज़ के वक्त खूब बजा करता था. गीत में नायक
वही हैं-सैफ अली खान और साथ में पहाड़ों पर नाच रही हैं
शिल्पा शेट्टी. इसे पर्यावरण प्रेमी गीत कह सकते हैं आप.
रुमाल गीत में है या नहीं आप खुद पता लगाइए . गीत लिखा
है श्याम राज ने और धुन बनाई है जतिन-ललित के जीजा
आदेश श्रीवास्तव ने.



गीत के बोल:

हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका
हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका
बेचैन कर गया हमें ख्याल आपका
ख्याल आपका

हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका,
रुमाल आपका

यादों में झूम कर पलकों से चूम कर
यादों में झूम कर पलकों से चूम कर
दिल में बसा लिया, धडकन बना लिया

हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका,
रुमाल आपका
बेचैन कर गया हमें ख्याल आपका
ख्याल आपका
हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका,
रुमाल आपका

चाहत की अस में मिलने की प्यास में
चाहत की अस में मिलने की प्यास में
अरमान महक गए कुछ हम बहक गए

हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका,
रुमाल आपका
बेचैन कर गया हमें ख्याल आपका
ख्याल आपका
हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका,
रुमाल आपका

पहले तो जिंदगी लगती थी खुजनबी
पहले तो जिंदगी लगती थी अजनबी
रंगों में ढल गयी है दुनिया बदल गयी

हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका,
रुमाल आपका
बेचैन कर गया हमें ख्याल आपका
ख्याल आपका
हाथों में आ गया जो कल रुमाल आपका,
रुमाल आपका
रुमाल आपका रुमाल आपका
रुमाल आपका
..........................................................................
Hathon mein aa gaya jo kal-Aao Pyar Karen 1994

Read more...

Nov 30, 2010

इस तरह आशिक़ी का असर-इम्तिहान १९९४

पहले सोचा आपको पुरानी ७० के दशक वाली इम्तिहान
का गीत सुनवाऊं फिर विचार बदला, सोचा सुनने वालों का
भी एक इम्तिहान लेना चाहिए। अरे भाई बहुत से दर्शक इस
फिल्म को देख कर इम्तिहान दे चुके हैं आप एक गीत नहीं
सुन सकते ?

ये उस दौर की फिल्म है जब शर्मिला टैगोर पुत्र उर्फ़ नायक
सैफ अली खान "सेफ" माने जाते थे। वो इसलिए कि एक्टिंग
आये या ना आये, फिल्म पिटे चाहे हिट हो उनको फ़िल्में मिलती
रहेंगी, ऐसा कई लोगों का मानना था। इस मामले में बच्चन पुत्र
उतना भाग्यशाली नहीं रहे। खैर एक्टिंग ना इस फिल्म की
नायिका से बनी ना नायक से, अलबत्ता गीत ने ही हिट होकर
कुछ फिल्म में कमाल दिखाया। गीत फायज़ अनवर का है और
धुन अनु मालिक की। ये अनु के भी उस दौर का संगीत है जिस
दौर में वो हर दूसरी फिल्म के संगीत में बाज़ीगर के संगीत की
झलक दिखलाने की कोशिश करते। गीत गाया है कुमार सानू ने।

गीत फिल्माया गया है सनी देवल पर। ये एक चमत्कारी गीत भी है।
जैसे ही हीरो गिटार बजाता है उसमें से प्यानो की आवाज़ निकलती है।
ऐसा करने के बाद वो टार्ज़न की माफिक खिड़की से कूदकर फर्श पर
आ जाता हैं। या कौनसा गिटार है भाई जो पूरे गीत में प्यानो की
आवाज़ निकाल रहा है। विचित्र वीणा के अविष्कारक विश्व मोहन
भट्ट ने शायद ये गीत नहीं देखा है।



चलते चलते आपको इस गीत के फ़्रांसिसी भाई से भी मिलवा देते हैं:
Yves Montand - Les Feuilles Mortes
ये भाई हालाँकि उम्र में बड़ा है और इसकी पैदाइश san १९५१ की है।






गीत के बोल:

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

मैं दीवाना बन गया हूँ कैसी ये मुहब्बत है
ज़िन्दगी से बढ़कर अब तेरी ज़रूरत है
मुझको तू चाहिए तेरा प्यार चाहिए
एक बार नहीं सौ बार चाहिए
हर साँस मैं अपनी तुझपे लुटाऊँगा
दिल के लहू से तेरी माँग सजाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

प्यार क्या है दर्द क्या है दीवाने समझते हैं
इश्क़ में जलने का मतलब आशिक़ ही समझते हैं
मैं तड़पता हूँ तुझसे कुछ न कहूँ
बिन कहे भी मगर मैं तो रह न सकूँ
इस बेखुदी में आखिर कहाँ चैन पाऊँगा
मर के भी मैं तुझसे जुदा हो न पाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा
...............................................................................
Is tarah se ashiqui ka-Imtihaan 1994

Read more...

Mar 22, 2010

चाँद से पर्दा कीजिये-आओ प्यार करें १९९४

आदेश श्रीवास्तव के बारे में पहले इस ब्लॉग पर लिखा जा चुका है।
वे एक प्रतिभाशाली संगीतकार हैं जिन्होंने वर्षों तक लक्ष्मी प्यारे
की टीम में ड्रम बजाये। उनकी पहली फिल्म थी सन १९९४ में आई
आओ प्यार करें । सैफ अली खान अपने पैर बॉलीवुड में ज़माने की
कोशिश कर रहे थे और उनके साथ में इस फिल्म में नवोदित अभिनेत्री
शिल्पा शेट्टी हैं। सुनने लायक गीत है आनंद उठायें। गीत लिखा है
श्याम राज ने।



गीत के बोल:

चाँद से पर्दा कीजिये
हाँ, चाँद से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
हाँ, चाँद से पर्दा कीजिये

जुल्फों से उडी ख़ुशबू प्यार की
होठों पे खिल गई
कलियाँ बहार की
होठों पे खिल गई
कलियाँ बहार की
फूल से पर्दा कीजिये
हाँ फूल से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
हाँ, चाँद से पर्दा कीजिये

लगती हो किसी शायर का ख़याल
ऐसी सादगी तो है खुद में बेमिसाल
ऐसी सादगी तो है खुद में बेमिसाल
खुद से पर्दा कीजिये
हाँ, खुद से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
हाँ, चाँद से पर्दा कीजिये

हंस दे आप गर बन जाए दास्ताँ
हंस दे आप गर बन जाए दास्ताँ
पलकें जो झुकीं कहीं झुक जाए आसमान
पलकें जो झुकीं कहीं झुक जाए आसमान
रब से पर्दा कीजिये
हाँ, रब से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर

चाँद से पर्दा कीजिये
हाँ चाँद से पर्दा कीजिये
कहीं चुरा ना ले चेहरे का नूर
ए मेरे हमनवाज़ ए मेरे हुज़ूर

Read more...

Dec 1, 2009

पिया पिया हो पिया-जाने तमन्ना १९९४

'पिया पिया पिया' से एक नया गीत भी है। थोड़ा कर्णप्रिय
लगता है। उदित नारायण की आवाज़ में है ये, साथ में
रंजन जोगलेकर पिया पिया गा रही हैं। ११९९४ की फ़िल्म
जाने तमन्ना का ये गीत है, बाकी जानकारी जैसे ही
मिलेगी आपको मुहैया करायी जाएगी। ;) । आपके लिए
एक प्रश्न है-इस गाने में कितनी बार प्रिया , कितनी बार पिया
शब्द आया है, गिनते रहिये..................

बोल  लिखे हैं श्याम राज ने और धुन बनाई है आदेश श्रीवास्तव
का. गीत सैफ अली खान और करिश्मा कपूर रानी मुखर्जी पर
फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

पिया पिया हो पिया
हो, पिया पिया हो पिया

पिया पिया हो पिया
हो, प्रिया प्रिया हो प्रिया

तू चाँद है पूनम का
तू चैन है मेरे मन का
तू चाँद है पूनम का
तू चैन है मेरे मन का

एक तू ही हकीकत इस दुनिया में
प्रिया प्रिया हो प्रिया
प्रिया प्रिया हो प्रिया
प्रिया प्रिया हो प्रिया

तू प्यार है यौवन का
तू गीत है सावन का

एक तू ही हकीकत इस दुनिया में
पिया पिया हो पिया
पिया पिया हो पिया

पिया पिया हो पिया
हो, प्रिया प्रिया हो प्रिया

तेरी आंखों से यूँ जुड़ी ये नज़र
तेरी आंखों से यूँ जुड़ी ये नज़र
सारे नज़ारे अब तो लगते हैं बेअसर

तेरी बाहों में मिल गई हर खुशी
तेरी बाहों में मिल गई हर खुशी
इतनी हसीं न थी पहले मेरी ज़िन्दगी

गुज़रे ये उमर तेरी जुल्फों टेल
पल भर के लिए ये शाम ढले

रहे अपनी मोहब्बत इस दुनिया में

प्रिया प्रिया हो प्रिया
पिया
प्रिया प्रिया हो प्रिया
पिया

पिया पिया हो पिया
हो, प्रिया प्रिया हो प्रिया

तू चाँद है पूनम का
तू चैन है मेरे मन का
तू प्यार है यौवन का
तू गीत है सावन का

एक तू ही हकीकत इस दुनिया में
प्रिया प्रिया हो प्रिया
पिया
हो प्रिया प्रिया हो प्रिया
पिया पिया हो पिया
हो, प्रिया प्रिया हो प्रिया

मेरे महबूब तू बस यूँही प्यार कर
मेरे महबूब तू बस यूँही प्यार कर
ज़िन्दगी भर तू मुह्पे यूँ एतबार कर

बिन तेरे मैं नहीं मुझको एहसास है
बिन तेरे मैं नहीं मुझको एहसास है
तेरी वफ़ा की हर पल इस दिल को प्यास है

करून कदर तेरी इन बातों की
तकदीर है तू मेरे हाथों की

मुझे तेरी ज़रूरत इस दुनिया में

पिया पिया हो पिया
पिया पिया हो पिया

प्रिया प्रिया हो प्रिया
हो प्रिया प्रिया हो प्रिया

तू चाँद है पूनम का
तू चैन है मेरे मन का
तू पांद है चूनम का
तू चैन है मेरे मन का
एक तू ही हकीकत इस दुनिया में

प्रिया प्रिया हो प्रिय
पिया

पिया पिया हो पिया
प्रिया

तू प्यार है यौवन का
तू गीत है सावन का
तू प्यार है यौवन का
तू गीत है सावन का
एक तू ही हकीकत इस दुनिया में

पिया पिया हो पिया
पिया पिया हो पिया

प्रिया प्रिया हो प्रिया
हो,प्रिया प्रिया हो प्रिया

पिया पिया हो पिया
हो,पिया पिया हो पिया

पिया पिया हो पिया
हो,पिया पिया हो पिया
. .............................................................
Piya piya o piya-Jaane tamanna 1994

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP