Mar 9, 2010

कई सदियों से-मिलाप १९७२

कुछ सदाबहार गीत गुमनाम से और अनजाने से संगीतकारों द्वारा
भी बनाये गए। हम गुनगुनाते रहते हैं गीतों को, और ध्यान नहीं देते
कि उसके निर्माण में कौन कौन जुड़ा है। आम श्रोता बमुश्किल गायक
का नाम ही याद रख पाता है। १९७२ कि एक फिल्म है मिलाप, जिसमे
शत्रुघ्न सिन्हा हीरो हैं और उनके साथ रीना रॉय नायिका हैं। ये गीत
दर्द भरा गीत नहीं है, इसमें तड़प भरी पुकार है , प्रेमी अपनी प्रेमिका को
दिल के भीतरी कोने से याद कर रहा है और आने का निवेदन कर रहा है।

मुकेश के सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक, जिसकी पुष्टि आकाशवाणी की फरमाईशों
से भी होती है। गीत लिखा है नक्श लायलपुरी ने और संगीतकार हैं ब्रज भूषण ।
नक्श लायलपुरी का नाम तो फिर भी सुना सा है मगर बृज भूषण प्रतिभा
होने के बावजूद गुमनामी के अँधेरे में कहीं गुम हो गए। ये बात और है जितने
भी गीत उन्होंने बनाये उन सब के मध्य से उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी
फिल्म संगीत के इतिहास में।

विडियो संस्करण में आपको संगीत के कुछ अतिरिक्त टुकड़े मिलेंगे जिससे आपका
सुनने का आनंद दुगना हो जायेगा । ये एक ऐसा गीत है जिसे ओर्केस्ट्रा कलाकार भी
ढंग से नहीं गा पाते हैं। ऊंची पट्टी पर पहुँचती मुकेश की आवाज़ की नक़ल मुश्किल
कार्य है।

गीत के बोल:

हो ओ ओ, ओ ओ ओ
हो ओ ओ, ओ ओ ओ
हो ओ ओ, ओ ओ ओ

कई सदियों से, कई जन्मों से
तेरे प्यार को तरसे मेरा मन
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन
कई सदियों से, कई जन्मों से
कई सदियों से, कई जन्मों से
तेरे प्यार को तरसे मेरा मन
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन

कई सदियों से

राहों में कहीं, नज़र आया
अपने ही ख्यालों का साया
राहों में कहीं, नज़र आया
अपने ही ख्यालों का साया
कुछ देर मेरा मन, लहराया
हो ओ ओ, ओ ओ ओ, फिर डूब गाई आशा की किरण
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन

कई सदियों से, कई जन्मों से
कई सदियों से, कई जन्मों से
तेरे प्यार को तरसे मेरा मन
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन
कई सदियों से

सपनों से मुझे, ना यूँ बहला
पायल के खोये गीत जगा
सपनों से मुझे, ना यूँ बहला
पायल के खोये गीत जगा
सुनसान है जीवन की बगिया
हो ओ ओ, ओ ओ ओ, सूना है बहारों का आँगन
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन

कई सदियों से, कई जन्मों से
कई सदियों से, कई जन्मों से
तेरे प्यार को तरसे मेरा मन
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन

कई सदियों से

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP