हम जो मिले तो-रानी और जानी १९७३
दौड़ना सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है। ज़िन्दगी की दौड़ भी यही दोहराती है ।
हिंदी फिल्मों में नायक नायिका अक्सर बड़े बड़े बगीचों में दौड़ते पाए जाते
हैं। दौड़ दौड़ के वे अक्सर रोमांस किया करते हैं। इस गीत में कुछ अनूठा है ।
इस गीत में प्यार मोहब्बत के साथ साथ ढिशुम ढिशुम का समावेश भी किया
गया है। फिल्म का नाम ही शायद आपने सुना हो। गीत सुनाई दिया हो ये संभव
नहीं मालूम पढता है। ध्यान से देखिएगा इस गीत को, राजेश खन्ना नहीं इस गीत
में अनिल धवन अरुणा ईरानी के साथ उछल कूद कर रहे हैं। ऐसे कुछ गीत ज़रूर
पाए जाते हैं हिंदी फिल्मों में जिसमे एक्शन के साथ साथ रोमांस हो। आगे उनका
जिक्र होगा, पढ़ते रहिये ये ब्लॉग।
गीत लिखा है हसरत जयपुरी ने और इसकी तर्ज़ बनाई है संगीतकार सत्यम ने।
संगीतकार का नाम भी अनजाना सा है मगर उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया है।
गायक स्वर हैं किशोर कुमार और आशा भोंसले के। गीत के अंत में फुल टाइम
संगीतमय धुलाई होती है।
गीत के बोल:
हम जो मिले, तो, सारा ज़माना जले
जले तो जले
अच्छा, मुझको लगा लो गले मेरे हमनशीं
हो तुम मेरे मेहरबान
हम जो मिले, तो, सारा ज़माना जले
जले तो जले
अच्छा, मुझको लगा लो गले मेरे हमनशीं
हो तुम मेरे मेहरबान
हे हे
हा हा हा हा हा हा
हो हो
हा हा हा हा हा हा
आज तो कोई प्यार की, इकरार की बात हो, हो हो
थाम लो, मेरे हाथ को
मेरे हमसफ़र, साथ दो
आज तो कोई प्यार की, इकरार की बात हो
थाम लो मेरे हाथ को मेरे हमसफ़र साथ दो
हे झुकी झुकी निगाहें कहती हैं क्या
जानूं जाने जान
हो, हम जो मिले तो सारा ज़माना जले
जले तो जले
अच्छा मुझको लगा लो गले मेरे हमनशीं
हो तुम मेरे मेहरबान
प्यार की इस राह में जब झूम के हम चलें
देख के दिल थाम लें तेरा नाम लें मनचले
प्यार की इस राह में जब झूमते हम चलें
देख के दिल थाम लें तेरा नाम लें मनचले
गली गली सुनाएँ मिल के गायें
दिल की दास्तान
हे हम जो मिले तो सारा ज़माना जले
जले तो जले
अच्छा मुझको लगा लो गले मेरे हमनशीं
हो तुम मेरे मेहरबान
हे हे
हा हा हा हा हा हा
हे हे
हा हा हा हा हा हा
सोचते हैं लोग सब हम दो दिल दो रास्ते हे हे
जी रहें हम और तुम बस प्यार के वास्ते
सोचते हैं लोग सब हम दो दिल दो रस्ते
जी रहें हम और तुम बस प्यार के वास्ते
हे घडी घडी मिले हैं मिलते आये
दिल के कारवां
हा, हम जो मिले, तो, सारा ज़माना जले
जले तो जले
अच्छा मुझको लगा लो गले मेरे हमनशीं
हो तुम मेरे मेहरबान
0 comments:
Post a Comment