तेरा जोगी आया -मेरा जीवन १९७६
के नाम से जानते हैं। सपन जगमोहन ने काफी हिंदी फिल्मों में संगीत दिया है।
१९६३ से शुरू हुआ उनका संगीतमय सफ़र ८० के दशक तक चला। सन १९७६
की फिल्म 'मेरा जीवन ' में उन्होंने संगीत दिया और इस फिल्म के दो गाने
चर्चित हुए। सबसे ज्यादा चर्चित हुआ किशोर का गाया फिल्म का शीर्षक गीत।
उसके बाद जो सबसे ज्यादा सुनने को मिला वो है रफ़ी और पंकज मित्रा का गाया
युगल गीत-तेरा जोगी आया । आइये ये युगल गीत सुना जाए। इसका विडियो
यू ट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। फिल्म में दुष्यंत और विद्या सिन्हा प्रमुख कलाकार हैं।
गीत के बोल:
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तू डाल दे भिक्षा प्यार की
और ले ले दुआ दिलदार की
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तू डाल दे भिक्षा प्यार की
और ले ले दुआ दिलदार की
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
ओ तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
मैं जानू तू जाने या रब जाने
मैं जानू तू जाने या रब जाने
हीर बने तू, राँझा बन के, तेरी गली मैं आऊँ
हीर बने तू, राँझा बन के, तेरी गली मैं आऊँ
नाम अगर हो तेरा लैला, मजनू मैं कहलाऊँ
तेरे प्यार में पत्थर खाऊँ और मर के अमर हो जाऊं
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
मैं जानू तू जाने या रब जाने
मैं जानू तू जाने या रब जाने
प्यार के राही जनम जनम में रूप बदल के आयें
प्यार के राही जनम जनम में रूप बदल के आयें
फिर भी ऑंखें ना पहचानें ये तो समझ ना पायें
मेरे दिल के अरमान गायें और तुझको याद दिलाएं
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
तू डाल दे भिक्षा प्यार की
और ले ले दुआ दिलदार की
तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
ओ तेरा जोगी आया
तेरा जोगी आया
मैं जानू तू जाने या रब जाने
मैं जानू तू जाने या रब जाने
मैं जानू तू जाने या रब जाने
मैं जानू तू जाने या रब जाने
0 comments:
Post a Comment