पन्ना की तमन्ना है-हीरा पन्ना १९७३
'एमेराल्ड' की तमन्ना है कि 'डायमंड' मुझे मिल जाये। कुछ ऐसा ही समझ
आता है ना ? जी नहीं, ये तो नायक नायिकाओं के चरित्रों के नाम हैं
इसलिए आनंद बक्षी साहब के लिखे इस गीत को आप फिल्म का शीर्षक
गीत भी कह सकते हैं।
ये है एक सदाबहार युगल गीत फिल्म हीरा पन्ना से। राहुल देव बर्मन
ने ३०० से ऊपर फिल्मों में संगीत दिया उनमे से कुछ फिल्मों का संगीत
सबसे अलग किस्म का है। हीरा पन्ना का संगीत भी थोडा अलग सा है
हालाँकि गीतों को सुनकर संगीतकार का नाम आसानी से पता लगाया जा
सकता है। अतिरिक्त मधुरता वाले युगल गीतों में आप इसको शामिल कर
सकते हैं। इस गीत की विशेषता ये है कि इसमें ताल ८० के दशक की है,
गति ६० के दशक की, और गायन ७० के दशक का। फिल्म का संगीत थोडा
समय से आगे का सुनाई पढता है।
लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाजों वाले इस गीत को फिल्माया
गया है देव आनंद और जीनत अमान पर। एक समय में आकाशवाणी और
अन्य रेडियो चैनल पर ये गीत नियमित रूप से बजा करता था।
गीत के बोल:
हीरा हीरा हीरा
पन्ना पन्ना पन्ना
पन्ना पन्ना पन्ना
हीरा हीरा हीरा
पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए चाहे मेरा दिल जाए
हो, पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए चाहे मेरा दिल जाए
होई लो रा रा रु रु
होई लो रा रा रु रु
पन्ना कि तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका
हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका
किसी कि, मदभरी, आँखों में खो चुका
यादों कि बस धूल बन चूका दिल का फूल
सीने पे मैं रख दूं जो हाथ फिर खिल जाए
चाहे मेरी जान जाए चाहे मेरा दिल जाए
हो, पन्ना कि तमन्ना है के हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए चाहे मेरा दिल जाए
दिल तो देते हैं लेते हैं लोग कई बार
दिल तो देते हैं लेते हैं लोग कई बार
हुआ क्या, किसी से, किया था, तुमने प्यार
यादों को छोड़ दे, वादों को तोड़ दे
अपनी जगह से कैसे परबत हिल जाए
चाहे मेरी जान जाए चाहे मेरा दिल जाए
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला…
हं हं हं , ला ला ला ला ला ला
भूला ना मेरे दिल को कभी जिसका ख्याल
भूला ना मेरे दिल को कभी जिसका ख्याल
हो सके, तो उसे, मेरे दिल से तू निकाल
ना करूं मैं ये काम तो नहीं मेरा नाम
ना करूं मैं ये काम तो नहीं मेरा नाम
बातों से ये ज़ख्म-ए-जिगर कैसे सिल जाए
चाहे मेरी जान जाए चाहे मेरा दिल जाए
हो, पन्ना कि तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए चाहे मेरा दिल जाए
होई लो ता रा रु रु
होई लो ता रा रु रु
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हीरा हीरा हीरा हीरा
हीरा हीरा हीरा हीरा
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हीरा हीरा हीरा हीरा
हीरा हीरा हीरा हीरा
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
.................................
Panna ki tamanna hai-Heera Panna 1973
0 comments:
Post a Comment