दिल्ली से आया भाई टिंगू-एक थी लड़की १९४९
विशेषकर ४० और ५० में दशक में केवल रोतले से गाने बने थे, उनके
लिए ये गीत पेश है।
एरिक रोबर्ट्स उर्फ़ विनोद पंजाबी मूल के एक गुणी संगीतकार थे। उनका
शो ज्यादा लम्बा नहीं चला क्यूंकि वे अल्पायु में ही इस दुनिया से विदा
ले गए। उन्होंने कई यादगार गीत श्रोताओं के लिए छोड़े हैं।
प्रस्तुत गीत बिनोता चक्रवर्ती की आवाज़ में है जिसे अज़ीज़ कश्मीरी ने
लिखा है। गीत में आप विनोद को ओर्केस्ट्रा संचालन करते हुए देख सकते
हैं। गीत में आपको जवान आइ. एस. हो और फिल्म की नायिका मीना शोरे
दिखाई देंगे। वैसे गायिका के नाम पर मुझे संदेह है। मेरा दिमाग तो काम
थोडा कम करता है, पिस्ता बादाम जो महंगे हो गए हैं। मुझे इस गायिका को
पहचानने में मदद कीजिये।
गीत हास्य का पुट लिए शुरू होता है और भाईचारे का सन्देश देने लगता है
आखिरी अंतरे में। हनी ओ ब्रायन नामक अभिनेत्री पर इसे फिल्माया गया
है।
गीत के बोल:
दिल्ली से आया भाई टिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
टिंगू का भाई चिंगू
और उस का भाई शिंगू शिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
टिंगू था ज़रा पतला पतला
चिंगू था ज़रा छोटा छोटा
शिंगू था ज़रा मोटा मोटा
तीनो थे पक्के यार
यार पक्के यार
तीनो थे पक्के यार
यार पक्के यार
हो बेदर्दी और लोहा
मारे है डींग डींग दिन्गू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
तीनो निकले माल रोड पर
मटक मटक कर चलते थे
तीनो निकले माल रोड पर
मटक मटक कर चलते थे
हा हा हा हो हो हो
रामा पांव पटक कर चलते थे
ओ हो हो हा हा हा
रामा पांव पटक कर चलते थे
मटक मटक कर मटक कर
पांव पटक कर पटक कर
हाथों में डाले हाथ
फिरते थे साथ साथ
हाथों में डाले हाथ
फिरते थे साथ साथ
गाते थे ये एक बात
हिंदुस्तान हमारा है ये
सब दुनिया से न्यारा है
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई
सब की आँख का तारा है
दिल्ली से आया भाई टिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
टिंगू का भाई चिंगू
और उस का भाई शिंगू शिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
2 comments:
Lovely song, first time heard Binoto Chakraborty. Nice voice and super style of singing. She has sung only 10 songs in her carrier.
Seems that you're big fan of vintage melodies.
Post a Comment